[ad_1]
मोहाली के एसपी मनप्रीत सिंह जानकारी देते हुए।
पंजाब की मोहाली पुलिस ने जमीन ने लोगों की जमीन को अपना बताकर बेचने वाली गैंग के पांच मेंबरों को दबोचा है। आरोपियों से पांच लग्जरी कारें और 32.50 लाख रुपए रिकवर किए है। आरोपियों के खिलाफ खरड़ में केस दर्ज किया है। मोहाली के SP देहाती मनप्रीत सिंह ने यह
.
खरड़ के एक व्यक्ति को इस गैंग ने शिकार बनाया था। व्यक्ति से जमीन के नाम पर 50 लाख की ठगी हुई थी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। जब पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बड़े शातिर लोगों का गैंग है। जिन पर पहले ही 15 से 16 एफआईआर दर्ज हैं।
[ad_2]
पंजाब में फर्जी मालिक बन जमीन बेचने वाला गैंग काबू: मोहाली पुलिस ने पांच आरोपी पकड़े , लग्जारी कारें और 32.50 लाख रिकवर – Punjab News