DC ऑफिस में तख्तियां लेकर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वर्कर्स।
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। गुरुवार को हुई मीटिंग के बाद वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने इसी जानकारी साझा की। साथ ही सात किलो वार्ड से ज्यादा वाले मीटरों पर बिजली के रेट भी बढ़ाए गए हैं। जिसके बाद से पूरे प्रदेश
.
सीएम भगवंत सिंह मान और आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता डीसी ऑफिस पहुंचे और वहां पर उन्होंने एडीसी से मिलकर अपना मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने सरकार के इस फैसले को वापस लेने की बात कही है। बता दें कि सरकार ने पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया है।
डीसी ऑफिस में पहुंचे कांग्रेसी नेता।
नेता बोले- सरकार फैसला वापस ले, वरना संघर्ष करेंगे
विधायक सुखविंदर सिंह कोटली और कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेकी ने कहा- आम आदमी पार्टी खुद को जनता की हतेषी पार्टी बताती हैं। लेकिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर व सब्सिडी खत्म कर जनता पर 2400 करोड़ का नया बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी, यदि कीमतों में कमी नहीं की गई तो, संघर्ष इससे भी तेज होगा।
सरकार का दावा- इससे सरकार की 542 करोड़ ज्यादा कमाई होगी
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा गुरुवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि इस फैसले से सरकार की आमदनी में 542 करोड़ रुपए का इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि इससे सरकार को पेट्रोल से 150 करोड़ और डीजल से 392 करोड़ की अतिरिक्त आमदनी होगी। लोगों पर महंगाई का बोझ लादने के सवाल पर चीमा ने कहा था कि इससे जो पैसा आएगा उसे पंजाब के विकास पर ही खर्च किया जाएगा।
3 रुपए यूनिट बिजली सब्सिडी भी वापस ली
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से 7 किलोवाट लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं को 3 रुपए प्रति यूनिट की राहत दी थी। यह डबल सब्सिडी हो रही थी। इसे सरकार ने बंद कर दिया है। हालांकि हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की स्कीम जारी रहेगी।
पंजाब में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर कांग्रेस का प्रदर्शन: जालंधर में सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, नेता बोले-फैसला वापस लें, वरना संघर्ष तेज होगा – Jalandhar News