in

पंजाब में पूर्व बीजेपी मंत्री के घर आतंकी हमला: थाने से 100-मीटर दूर हुई वारदात, आरोपी ने ग्रेनेड फेंका; बहन-बच्चों सहित घर में थे मनोरंजन कालिया – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाब में पूर्व बीजेपी मंत्री के घर आतंकी हमला:  थाने से 100-मीटर दूर हुई वारदात, आरोपी ने ग्रेनेड फेंका; बहन-बच्चों सहित घर में थे मनोरंजन कालिया – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

ग्रेनेड हमले के बाद मौके पर बना खड्डा और पूर्व मंत्री कालिया के घर में बिखरा हुआ सामान।

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर पर सोमवार मंगलवार गत रात्रि आतंकी हमला हो गया। घटना के वक्त पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया अपने घर के अंदर सो रहे थे। उनके अन्य पारिवारिक सदस्य भी घर के अंदर ह

.

घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। मगर पूर्व मंत्री के घर के अंगन में ब्लास्ट से काफी तबाही मची। ई-रिक्शा और बाइक पर सवार होकर आए कुल 3 लोग हमला करने के लिए आए थे। जिसमें से एक आरोपी ने ई-रिक्शा से उतर कर हैंड-ग्रेनेड का लीवर निकालकर पूर्व मंत्री के घर के अंदर फेंका। जिसके बाद जोरदार ब्लास्ट हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मनोरंजन कालिया के पास पंजाब पुलिस की सुरक्षा है। उन्हें पंजाब सरकार द्वारा 4 गनमैन अलॉट किए गए हैं। कालिया के सुरक्षा इंचार्ज निशान सिंह हैं। जोकि हमले के तुरंत बाद बाहर आ गए थे। हमला पंजाब में जालंधर के सबसे प्रमुख शास्त्री मार्केट चौक के पास रात करीब 1.03 से 1.07 के बीच में हुआ।

जिस जगह पर घटना हुई, वहां से 50 मीटर की दूरी पर 24 घंटे पुलिस की पीसीआर टीम और महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 है। मगर आरोपी आए और पूर्व मंत्री के घर के अंदर हैंड-ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए।

क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंची जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर। सीपी ने आते ही फोरेंसिक टीम से मामले की जानकारी ली।

ई-रिक्शा चालत अचानक बना प्लान का हिस्सा

सूत्रों के अनुसार ई-रिक्शा चालक शास्त्री मार्केट चौक से पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के सामने से होता हुआ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 की ओर जा रहा था। जब वह थाने के पास पहुंचा तो एक बाइक सवार युवक खड़ा था और दूसरा युवक उसे वहां से किराए पर कर लेता है।

एक आरोपी ई-रिक्शा की पिछली सीट पर बैठता है और वहां से दोबारा वह शास्त्री मार्केट चौक की ओर निकल देते हैं। शास्त्री मार्केट चौक से पहले कालिया के घर के बाहर ई-रिक्शा को रुकवाया गया और वहीं से आरोपी ने नीचे उतर कर ग्रेनेड नुमा चीज मंत्री के घर के अंदर फेंक दी। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ई-रिक्शा चालक रेलवे स्टेशन की ओर भागा था और बाइक शास्त्री मार्केट चौक से हाईवे की ओर।

पूर्व मंत्री कालिया मामले की जानकारी देते हुए।

पूर्व मंत्री कालिया मामले की जानकारी देते हुए।

कालिया बोले- पूरा घर धमक उठा, मेरे साथ घर में बहन और बच्चे भी मौजूद थे

इसे लेकर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने बताया कि मुझे लगा कि सिर्फ जरनल ट्रांसफॉर्मर फटा है। मुझे किसी भी ऐसी चीज का अंदेशा नहीं था। मुझे एकदम से सोते वक्त धमक आई तो मेरे दिमाग में आया कि कहीं कुछ गरज रहा है। मैं फिर सो गया, मगर साथ ही लगते ढाबे से जब लोग आए तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था।

घर में पार्टीशन के लिए लगाया गया दरवाजा और गाड़ी बुरी तरह से टूट चुकी थी। घर के अंदर लगी सभी फोटो और अन्य सामान नीचे गिर गया था। घटना के वक्त कालिया, उनकी बहन और बहन के बच्चे घर के अंदर मौजूद थे। सुरक्षाकर्मी भी घर के अंदर ही मौजूद थे।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर मामले की जानकारी देती हुईं।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर मामले की जानकारी देती हुईं।

सीपी बोलीं- फोरेंसिक रिपोर्ट में होगी ग्रेनेड की पुष्टि, फिलहाल जांच जारी

क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंची जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा- देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई कि पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर किसी चीज का विस्फोट हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच गई थी। जिन्होंने सेंपल ले लिए हैं। इस मामले में हमने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीपी धनप्रीत कौर ने आगे कहा- फिलहाल सीसीटीवी फुटेज जांच की जा रही है। आरोपियों का रूट खंगाला जा रहा है। फिलहाल एरिया सिक्योर कर दिया गया है। साथ ही और जहां जहां सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत थी, वहां वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल ये ग्रेनेड है या कुछ और, इस पर फोरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं। कई जगहों से हमने सीसीटीवी फुजेट कब्जे में लिए हैं।

पढ़ें कौन है पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया….

भारतीय जनता पार्टी पंजाब के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक मनोरंजन कालिया का जन्म जालंधर के नकोदर में 9 दिसंबर 1958 में हुआ था। उनके पिता मनमोहन कालिया भी राजनीति में काफी रुची रखते थे। मनोरंजन कालिया पंजाब भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता हैं और अकाली दल भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।

उन्होंने जालंधर सेंट्रल से विधायक पद के लिए चुनाव लड़ा था। मनोरंजन कालिया पेशे से वकील हैं। बाद में वे राजनीति में शामिल हो गए। पंजाब में अकाली दल भाजपा सरकार में मनोरंजन कालिया को कैबिनेट मंत्री थे। उन्हें पंजाब सरकार में उद्योग मंत्री बनाया गया था।

मनोरंजन कालिया आरएसएस के साथ काफी सक्रिय प्रचारक हैं। राजनीति शुरु करने से पहले ही कालिया आरएसएस के लिए प्रचार करते और शाखा पर जाते थे। आरएसएस की विचार धारा रखने वाले कालिया हमेशा ही बीजेपी में एक चर्चित चहरा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मनोरंजन कालिया को राज्य का डिप्टी सीएम बनाने की बात अपने रैलियों में कह चुके हैं।

ऐसे में वह बीजेपी पंजाब के एक प्रमुख चहरे के तौर पर जाने जाते हैं। बता दें कि बीते दिनों बीजेपी द्वारा पार्टी के साथ लोगों को जोड़ने की मुहिम चलाई गई थी। बीजेपी की उक्त मुहिम के कार्यकारी प्रधान के तौर पर मनोरंजन कालिया को ही जिम्मेदारी दी गई थी।

[ad_2]
पंजाब में पूर्व बीजेपी मंत्री के घर आतंकी हमला: थाने से 100-मीटर दूर हुई वारदात, आरोपी ने ग्रेनेड फेंका; बहन-बच्चों सहित घर में थे मनोरंजन कालिया – Jalandhar News

वर्ल्ड अपडेट्स:  ट्रंप ने नाटो में तैनात महिला एडमिरल को हटाया, तीन महीने में 9 अफसरों की छुट्टी Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: ट्रंप ने नाटो में तैनात महिला एडमिरल को हटाया, तीन महीने में 9 अफसरों की छुट्टी Today World News

Rescue efforts from Myanmar’s deadly earthquake wind down as death toll hits 3,600 Today World News

Rescue efforts from Myanmar’s deadly earthquake wind down as death toll hits 3,600 Today World News