in

पंजाब में पांच नगर निगमों के लिए 2231 ने भरे: आज होगी स्क्रूटनी, सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी, पटियाला में पांच निर्विरोध जीते – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में पांच नगर निगमों के लिए 2231 ने भरे:  आज होगी स्क्रूटनी, सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी, पटियाला में पांच निर्विरोध जीते – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब में पांच नगर निगम चुनावों के लिए 2231 ने भरे है नामांकन है।

पंजाब में पांच नगर निगमों के लिए 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए 2231 लोगों ने नामांकन भरे हैं। जबकि 44 नगर काउंसिलों का डाटा आयोग द्वारा आज जारी किए जाने की उम्मीद है। दूसरी तरफ आज नामांकनों की स्क्रूटनी होगी। इस दौरान सारी प्रक्रिया की वीडियोग्

.

अमृतसर में 709 भरे नामांकन

निर्वाचन आयोग के मुताबिक पांच नगर निगम चुनावों के लिए कुल 2231 लोगों ने आवेदन किया है। इस दौरान जालंधर से 448, लुधियाना 682, फगवाड़ा 219, पटियाला 174 और अमृतसर के लिए 709 लोगों ने दावेदारी पेश की है। नामांकन प्रक्रिया के समय पटियाला और जीरा समेत कई जगह पुलिस पर धक्केशाही के आरोप लगे हैं। मामला गवर्नर से लेकर हाईकोर्ट तक पहुंचा है।

SAD ने आखिरी समय में उतारे उम्मीदवार

शिरोमणि अकाली दल (SAD) पटियाला में 55 वार्डो और फगवाड़ा में 50 वार्डों में से सिर्फ 9 पर उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि जालंधर के 81 वार्डों में 31 उम्मीदवार उतारे हैं। पटियाला में पांच उम्मीदवारों के निर्विरोध चुनने का दावा आम आदमी पार्टी ने किया है। इनमें वार्ड नंबर 32 से रणजीत सिंह, वार्ड नंबर 43 रमनप्रीत कौर जॉनी कोहली, वार्ड 44 गुरशरण सिंह, 52 से सागर और 56 इतविंदर सिंह शामिल हैं। भाजपा के प्रधान विजय कूका और अकाली दल के हलका इंचाज्र अमरिंदर सिंह बजाज ने कहा कि उनके राजनीतिक करियर का यह सबसे बड़ा छल हैI

22 IAS अफसर ऑब्जर्वर तैनात

इन चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से 22 IAS अफसरों को ऑब्जर्वर तैनात किया गया है। जब तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न नहीं होती है। तब तक यह अफसर उक्त इलाकों में रहेंंगे। पांच IAS नगर निगमों के लिए तैनात किए गए हैं। जबकि शेष नगर काउंसिलों की जिम्मेदारी संभालेंगे। 21 तारीख को चुनाव के बाद मतगणना भी संपन्न होगी।

पटियाला में नामांकन भरने के आखिरी दिन वीरवान को नामांकन करने पहुंची भीड़ को काबू करते हुए पुलिस।

EVM से होगा मतदान

पंचायत चुनाव के लिए बैलेट पेपर छीनने के मामले सामने आए थे। कई जगह लोगों द्वारा डाले मतपत्रों पर स्याही तक डाल दी गई थी। इस चीज पर अंकुश लगाने के लिए अब EVM के जरिए मतदान होगा। 5 निगमों के लिए 37 लाख 32 हजार वोटर मतदान करेंगे। इनमें 19.50 लाख मेल, और 17 लाख फीमेल वोटर्स हैं। पोलिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। पहले वोटिंग 8 से 4 बजे तक होती थी, लेकिन इस बार 1 घंटा अधिक रखा गया है।

चुनाव के बाद नगर निगम में 381 सदस्य चुने जाएंगे। वहीं, म्यूनिसिपल काउंसिलों में 598 सदस्य चुने जाएंगे। लॉ एंड ऑर्डर के लिए भी पूरी तैयारी की जा रही है। सिंगल पोलिंग स्टेशन पर 3 पर्सन होंगे। अगर 2 पोलिंग स्टेशन हैं तो 2 अधिकारी वहां तैनात किए जाएंगे।

[ad_2]
पंजाब में पांच नगर निगमों के लिए 2231 ने भरे: आज होगी स्क्रूटनी, सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी, पटियाला में पांच निर्विरोध जीते – Punjab News

Hisar News: अपहरण कर युवक को लाठियों से पीटा  Latest Haryana News

Hisar News: अपहरण कर युवक को लाठियों से पीटा Latest Haryana News

VIDEO : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में विभिन्न राज्यों के कलाकार बिखेर रहे लोकनृत्यों का जलवा Latest Haryana News

VIDEO : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में विभिन्न राज्यों के कलाकार बिखेर रहे लोकनृत्यों का जलवा Latest Haryana News