in

पंजाब में निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से: 12 तारीख तक भरे जाएंगे कागज, 344 बूथ अति संवेदनशील घोषित, 37.32 लाख हैं वोटर – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से:  12 तारीख तक भरे जाएंगे कागज, 344 बूथ अति संवेदनशील घोषित, 37.32 लाख हैं वोटर – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब निकाय चुनाव के लिए आज से होगा नामांकन

पंजाब में पांच नगर निगम व 44 नगर काउंसिल चुनाव के लिए आज मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर तीन चलेगा। उम्मीदवार 12 अगस्त नामांकन कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग की तरफ से नामांकन के लिए अधिकारियों की ड्यूटि

.

37.32 लाख मतदाता करेंगे मतदान

इस चुनाव में कुल 37 लाख 32 हजार 636 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस दौरान 19 लाख 55 हजार 888 पुरुष, 17 लाख 76 हजार 544 महिलाएं मतदान करेंगे। इस बार मतदान ईवीएम से होंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर तय की गई है। इसके अलावा आयोग ने पड़ताल के लिए 13 दिसंबर 2024 व उम्मीदवारी वापिस लेने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 (दोपहर 3 बजे तक) निर्धारित की है।

ईवीएम का प्रयोग हाेगा

मतदान के लिए ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। मतदान 21 दिसंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान संपन्न होगा और उसी दिन मतदान केंद्र पर मतगणना की जाएगी। नगर निगमों के 381 वार्डों और नगर परिषदों/नगर पंचायतों के 598 वार्डों के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिलए 3809 मतदान बूथ बनाए गए है। इनमें से 344 मतदान स्थलों को अति संवेदनशील और 665 को संवेदनशील घोषित किया गया है। अति संवेदनशील मतदान स्थलों पर 1 हेड कांस्टेबल और 1 कांस्टेबल की अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराई जाएगी और इन क्षेत्रों को मोबाइल गश्त के माध्यम से भी कवर किया जाएगा। आवश्यक संख्या में रिजर्व प्लाटून तैनात की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिलों में पुलिस विभाग के कुल 21,500 जवान और होम गार्ड के जवानों को तैनात किया जाएगा।

[ad_2]
पंजाब में निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से: 12 तारीख तक भरे जाएंगे कागज, 344 बूथ अति संवेदनशील घोषित, 37.32 लाख हैं वोटर – Punjab News

शर्मनाक: चंडीगढ़ में घर में घुस आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़, मासूम बोली- अंकल गलत जगह पर टच कर रहे थे Chandigarh News Updates

शर्मनाक: चंडीगढ़ में घर में घुस आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़, मासूम बोली- अंकल गलत जगह पर टच कर रहे थे Chandigarh News Updates

आग बुझाने में छूटा पसीना: रेवाड़ी में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, छह फायर टेंडर ने दो घंटे बाद पाया काबू, लाखों का नुकसान  Latest Haryana News

आग बुझाने में छूटा पसीना: रेवाड़ी में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, छह फायर टेंडर ने दो घंटे बाद पाया काबू, लाखों का नुकसान Latest Haryana News