in

पंजाब में नशे के पीछे पाकिस्तान का हाथ: राज्यपाल बोले – युवाओं को कमजोर किया जा रहा है, बगावत की हो रही कोशिश – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में नशे के पीछे पाकिस्तान का हाथ:  राज्यपाल बोले – युवाओं को कमजोर किया जा रहा है, बगावत की हो रही कोशिश – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब यूनिवर्सिटी में पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया प्रोग्राम में दिया बयान।

#

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने नशे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान हमसे सीधा लड़ाई नहीं कर सकता है] इसलिए उसने नशे का रास्ता निकाला है। हमारे युवाओं को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, ताकि यहां बगावत का माहौल तैयार हो ।

.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से पहले बड़े ड्रोन आते थे, जो गिरा दिए जाते थे। मगर, अब पाकिस्तान की तरफ से छोटे ड्रोन भेजे जा रहे हैं। हालांकि एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जा रहे हैं। पिछली बार गृहमंत्री ने आठ एंटी ड्रोन सिस्टम दिए थे, अब इनकी संख्या 26 कर दी गई हैं। लेकिन अभी 100 प्रतिशत नशा खत्म नहीं हुआ है।

पंजाब की कानून व्यवस्था की प्रशंसा की राज्यपाल ने लॉ एंड ऑर्डर के मामले पंजाब की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में नार्कोटिक्स कॉन्विकशन पर्सेंट 80 से 85 प्रतिशत है, जबकि राजस्थान में 23 से 28 प्रतिशत ही है। सजा का प्रतिशत पंजाब में अच्छा है। राज्य में नशे की जो मात्रा पकड़ी जा रही है वो भी ज्यादा है।

#

राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग और पंजाब यूनिवर्सिटी ने ड्रग के खिलाफ पंजाब में एक अभियान शुरू किया है। महिलाओं को नशे की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट होता है। महिलाएं नशे के खिलाफ अधिक प्रभावशाली कार्य कर सकती हैं। महिलाओं के प्रयास से नशे के खिलाफ सफलता मिलने की अधिक संभावना है।

[ad_2]
पंजाब में नशे के पीछे पाकिस्तान का हाथ: राज्यपाल बोले – युवाओं को कमजोर किया जा रहा है, बगावत की हो रही कोशिश – Punjab News

Vodafone Idea के इस सस्ते रिचार्ज ने यूजर्स की करा दी मौज, 12 घंटे तक डेटा फ्री – India TV Hindi Today Tech News

Vodafone Idea के इस सस्ते रिचार्ज ने यूजर्स की करा दी मौज, 12 घंटे तक डेटा फ्री – India TV Hindi Today Tech News

गांगुली की बायोपिक के लिए मिल गया लीड एक्टर? रणबीर-आयुष्मान का कट सकता है पत्ता Today Sports News

गांगुली की बायोपिक के लिए मिल गया लीड एक्टर? रणबीर-आयुष्मान का कट सकता है पत्ता Today Sports News