in

पंजाब में नशे के खिलाफ तेज होगी जंग: डीजी और NCB अध्यक्ष के बीच हुई हाई लेवल मीटिंग ; मिलकर करेंगे रियल-टाइम ऑपरेशन – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब में नशे के खिलाफ तेज होगी जंग:  डीजी और NCB अध्यक्ष के बीच हुई हाई लेवल मीटिंग ; मिलकर करेंगे रियल-टाइम ऑपरेशन – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

DG, NCB अनुराग गर्ग को पौधा भेंट करते हुए डीजीपी गौरव यादव।

पंजाब में नशे के खिलाफ छेड़े गए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए गुरुवार को पंजाब पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में एनसीबी के महानिदेशक (DG) अनुराग गर्ग और पंजाब पुलिस के

.

बैठक का उद्देश्य राज्य में ड्रग्स के नेटवर्क को तोड़ने के लिए वास्तविक समय की खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान, संयुक्त कार्रवाई और नार्को टेररिज्म व फाइनेंशियल टेररिज्म जैसी खतरनाक गतिविधियों पर शिकंजा कसने की रणनीति को साझा करना रहा।

नार्को नेटवर्क पर संयुक्त कार्रवाई की रूपरेखा तैयार

बैठक में लिए गए निम्न फैसले लिए गए

  • पंजाब पुलिस और एनसीबी आपस में रीयल-टाइम इंटेलिजेंस शेयर करेंगी, ताकि ड्रग तस्करों की पहचान, ठिकानों और गतिविधियों की जानकारी तुरंत एक-दूसरे तक पहुंचे।
  • संयुक्त छापेमारी और ऑपरेशन किए जाएंगे, ताकि प्रदेश में सक्रिय छोटे-बड़े तस्करों और सप्लाई चेन को जड़ से खत्म किया जा सके।
  • नार्को टेररिज्म, यानी नशे के जरिए आतंकवाद को फंडिंग देने वाले नेटवर्क पर विशेष फोकस किया जाएगा।

विदेशों में छिपे ‘बिग फिश’ की जल्द होगी वापसी

बैठक में यह भी तय किया गया कि पंजाब में ड्रग सिंडिकेट चलाने वाले जो बड़े मास्टरमाइंड विदेशों में बैठे हैं, उनके खिलाफ प्रत्यर्पण और देश निकाला की कार्रवाई को तेज किया जाएगा। DG NCB अनुराग गर्ग ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार और एनसीबी की ओर से इस दिशा में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा, ताकि इन गुनहगारों को भारत लाकर कानून के कटघरे में खड़ा किया जा सके।

[ad_2]
पंजाब में नशे के खिलाफ तेज होगी जंग: डीजी और NCB अध्यक्ष के बीच हुई हाई लेवल मीटिंग ; मिलकर करेंगे रियल-टाइम ऑपरेशन – Chandigarh News

एंग्जायटी, डिप्रेशन और स्लीप मेडिसिन से बिगड़ रही मेंटल हेल्थ, इस स्टडी में हुआ खुलासा Health Updates

एंग्जायटी, डिप्रेशन और स्लीप मेडिसिन से बिगड़ रही मेंटल हेल्थ, इस स्टडी में हुआ खुलासा Health Updates

Mid-air crash in Canada: Student pilot from India among two killed  Today World News

Mid-air crash in Canada: Student pilot from India among two killed Today World News