in

पंजाब में नशा तस्करों पर NCB का एक्शन: मोहाली में सर्च ऑपरेशन चलाया,अफ्रीकी देशों से आए स्टूडेंट्स पर फोकस, वीजा की जांच – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में नशा तस्करों पर NCB का एक्शन:  मोहाली में सर्च ऑपरेशन चलाया,अफ्रीकी देशों से आए स्टूडेंट्स पर फोकस, वीजा की जांच – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

एनसीबी की टीमें खरड़ एरिया में अफ्रीकी देशों से पढ़ने आए स्टूडेंट्स के दस्तावेज आदि चेक करते हुए।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की चंडीगढ़ जोनल यूनिट ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर आज (रविवार को) मोहाली जिले के खरड़ इलाके में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और घड़ूआं गांव के पास, एक जाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान टीमों ने 20 फ्लैट्स और पीजी में रहने वाले वि

.

अभियान का फोकस उन इलाकों पर था, जहां अफ्रीकी देशों से आए विदेशी नागरिक कथित रूप से वीजा समाप्त होने के बाद भी रुके हुए हैं और जिन पर ड्रग्स तस्करी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का शक है। प्रशासन को आशंका थी कि यह क्षेत्र धीरे-धीरे संदिग्ध गतिविधियों के अड्डे बनते जा रहे हैं। इस विशेष तलाशी अभियान के दौरान कोई भी विदेशी नागरिक अवैध रूप से ठहरा हुआ नहीं पाया गया।

एनसीबी और पंजाब पुलिस की टीम मोहाली के खरड़ एरिया में जांच करते हुए।

किसी को बक्शा नहीं आएगा

एनसीबी और पंजाब पुलिस के अधिकारियों का कहना है यह संयुक्त ऑपरेशन एक सशक्त संदेश है कि नशा तस्करी, अवैध प्रवास और विदेशी आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ अब सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि कड़ा शिकंजा कसा जाएगा। मकान मालिकों और आम लोगों को साथ लेकर इस मुहिम को जन आंदोलन बनाया जाएगा। पिछले कुछ समय खासकर अफ्रीकी मूल के काफी स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए मोहाली आए है। लेकिन कुछ लोग नशा तस्करी में भी पकड़े गए है। इससे आपराधिक वारदाते भी बढ़ रही है।

[ad_2]
पंजाब में नशा तस्करों पर NCB का एक्शन: मोहाली में सर्च ऑपरेशन चलाया,अफ्रीकी देशों से आए स्टूडेंट्स पर फोकस, वीजा की जांच – Punjab News

Watch | Gigolos, Cult Killers & Vir Das: What to Watch This Week| FOMO Fix Ep 16 Latest Entertainment News

Watch | Gigolos, Cult Killers & Vir Das: What to Watch This Week| FOMO Fix Ep 16 Latest Entertainment News

सोना बीते 6 साल में 200 प्रतिशत उछला, अब जानें अगले पांच साल में कहां पहुंच सकता है भाव Business News & Hub

सोना बीते 6 साल में 200 प्रतिशत उछला, अब जानें अगले पांच साल में कहां पहुंच सकता है भाव Business News & Hub