in

पंजाब में नशा तस्करों पर पुलिस का एक्शन: मोहाली में मकान करवाया फ्रीज, नशे के पैसे से बनाया, 192 प्रॉपर्टी पर होगी कार्रवाई – Mohali News Chandigarh News Updates

पंजाब में नशा तस्करों पर पुलिस का एक्शन:  मोहाली में मकान करवाया फ्रीज, नशे के पैसे से बनाया, 192 प्रॉपर्टी पर होगी कार्रवाई – Mohali News Chandigarh News Updates


पंजाब पुलिस ने मोहाली में नशा तस्करी में शामिल व्यक्ति की प्रॉपर्टी को करवाया फ्रीज।

पंजाब पुलिस ने आज (बुधवार को) मोहाली में नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन किया। पुलिस द्वारा फेज-11 में एक तस्कर के घर को फ्रीज किया गया। प्रॉपर्टी के बाहर पुलिस ने फ्रीज करने संबंधी ऑर्डर लगा दिया है। वहीं, अब यह प्रॉपर्टी बिक नहीं पाएगी। प्रॉपर्टी की कीमत

.

डीएसपी ने मुनादी कर लोगों को किया आगाह

पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई पूरी प्लानिंग से करवाई गई। इस दौरान पुलिस एक ऑटो लेकर आई थी। जिस पर लाउडस्पीकर लगाया गया था। पूरे इलाके में मुनादी करवाई गई। DSP सिटी दो हरसिमरन सिंह बल खुद मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने खुद माइक से लोगों को बताया कि यह प्रॉपर्टी नशे के पैसे से बनाई गई है। पुलिस की तरफ से इसे फ्रीज करवा दिया गया है। इस संपत्ति की खरीद फरोख्त में अब जो भी लोग शामिल होंगे। उसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे।

डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन बल प्रॉपर्टी को फ्रीज करने से पहले मुनादी करते हुए।

324 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की गई

पुलिस द्वारा पूरे राज्य में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की तरफ से इन ढाई सालों में बड़े तस्करों की 324.28 करोड़ रुपए की 602 संपत्तियां जब्त की हैं, जबकि 103.50 करोड़ रुपए की संपत्तियों को फ्रीज करने संबंधी 192 मामले सक्षम प्राधिकरण के विचाराधीन हैं। NDPS मामलों में भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 16 मार्च, 2022 से अब तक 2378 भगोड़ों को गिरफ्तार किया है।


पंजाब में नशा तस्करों पर पुलिस का एक्शन: मोहाली में मकान करवाया फ्रीज, नशे के पैसे से बनाया, 192 प्रॉपर्टी पर होगी कार्रवाई – Mohali News

Jammu and Kashmir Election LIVE: शाम पांच बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान Politics & News

Jammu and Kashmir Election LIVE: शाम पांच बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान Politics & News

प्रेग्नेंसी में गड़बड़ी के ये होते हैं संकेत, दिखते ही तुरंत हो जाएं सावधान Health Updates

प्रेग्नेंसी में गड़बड़ी के ये होते हैं संकेत, दिखते ही तुरंत हो जाएं सावधान Health Updates