in

पंजाब में थाने पर आतंकी हमले का VIDEO: हैंड ग्रेनेड विस्फोट किया; धमाके का वीडियो बना अमेरिका में आतंकी को भेजा – Batala News Chandigarh News Updates

पंजाब में थाने पर आतंकी हमले का VIDEO:  हैंड ग्रेनेड विस्फोट किया; धमाके का वीडियो बना अमेरिका में आतंकी को भेजा – Batala News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बटाला के थाने में हुआ कथित वीडियो।

पंजाब में गुरदासपुर जिले के बटाला में घनिया के बांगर थाने पर आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड से हमला किया था। इससे पहले तीन थानों पर हैंड ग्रेनेड फेंके गए थे और एक थाने के बाहर आईईडी लगाई गई थी। लेकिन यह धमाका पिछले धमाके से थोड़ा अलग था। हैंड ग्रेनेड फेंकन

.

दावा है कि आरोपियों ने लीवर खींचकर थाने में हैंड ग्रेनेड फेंका और फिर बाइक पर जाते हुए उक्त धमाके का करीब 5 सेकेंड का वीडियो भी बनाया। हालांकि दैनिक भास्कर उक्त कथित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बटाला पुलिस ने उक्त वीडियो की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि 5 दिसंबर को अमृतसर ग्रामीण पुलिस के मजीठा थाने में धमाका हुआ था। पुलिस ने उक्त धमाके को बाइक के टायर में धमाका बताया था। ऐसे में इस बार आतंकियों ने हमले के बाद धमाके का वीडियो बनाया। इसके साथ ही एक पोस्ट शेयर की।

जिसमें लिखा था कि कुछ दिन पहले जब पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंके गए थे तो पुलिस ने कहा था कि टायर फट गया है। आज एक और टायर फट गया है। अब पुलिस जवाब देगी कि किस मोटरसाइकिल के टायर से आग निकलती है। खुद को ईमानदार साबित करने के लिए आतंकियों ने इस बार हमला किया और धमाके का वीडियो भी बनाया।

घटना की जिम्मेदारी आतंकी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ली

हैंड ग्रेनेड का ब्लास्ट थाने की शुरुआत में ही दीवार के पास हुआ था। घटना में कोई भी मुलाजिम हताहत नहीं हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी हर बार की तरह अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ली थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली गई है।

इसमें यह भी धमकी दी गई है कि अभी तो थाने में ग्रेनेड फटा है, अब नाके को भी टारगेट किए जाएंगे। हालांकि इसे लेकर बटाला पुलिस ने कोई भी अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे यह ग्रेनेड फेंका गया था। बाइक पर सवार होकर 2 युवक आए और वारदात कर मौके से तुरंत फरार हो गए थे।

जिम्मेदारी लेने वालों ने लिखा- पुलिस ने पहले टायर फटा कहा, अगले एक्शन का इंतजार करें

ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी लेने वालों ने सोशल मीडिया पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नाम से अकाउंट बनाकर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा- आज जो अलीवाल थाने में पुलिस वालों पर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया लेता है।

पोस्ट में आगे लिखा- बीते दिनों जब पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंके गए तो पुलिस ने कहा कि टायर फटा था। आज एक और टायर फटा है। अब पुलिस जवाब देगी कि कौन सी मोटरसाइकिलों के टायरों से आग निकलती है। इससे अगली चेतावनी पुलिस वालों को है। अब सिर्फ थानों पर हमला नहीं होगा।

इसके साथ पोस्ट में लिखा, अब पंजाब पुलिस के नाके भी 6 बजे के बाद टारगेट किए जाएंगे। जहां पर ग्रेनेड और आईईडी ब्लास्ट भी हो सकते हैं। ये चेतावनी पुलिस वालों को है। आखिरी में लिखा गया- जंग जारी है, अगले एक्शन के लिए इंतजार करें।

आतंकी रिंदा के लिए काम कर रहा गैंगस्टर हैप्पी पासिया

खालिस्तान समर्थक और गैंगस्टर हैप्पी पासिया का नाम पहली बार तब चर्चा में आया जब उसने चंडीगढ़ के पॉश इलाके सेक्टर-10 में हैंड ग्रेनेड हमला करवाया था। हैप्पी पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम करता है। अभी वह यूएसए में है। जांच में खुलासा हुआ था कि जालंधर के पूर्व एसपी जसकीरत सिंह चहल और उनका परिवार पासिया के निशाने पर था।

5 दिसंबर की रात मजीठा थाने में हुआ था ब्लास्ट

अमृतसर में मजीठा में थाने के अंदर बीते 5 दिसंबर को 10.05 बजे धमाका हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि थाने की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। थाने के अंदर हैंडग्रेनेड फेंका गया था। इसकी जिम्मेदारी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आतंकी हैप्पी पासिया, गोपी नवांशहरिया और जीवन फौजी द्वारा ली गई थी। DSP जसपाल सिंह ढिल्लों ने तब कहा था कि यहां बाइक का टायर फटा है।

गुरबख्श नगर चौकी के बाहर हुए ब्लास्ट के बाद जांच के लिए पहुंची टीम।

गुरबख्श नगर चौकी के बाहर हुए ब्लास्ट के बाद जांच के लिए पहुंची टीम।

अमृतसर पुलिस चौकी में हुआ था धमाका, जिसे पुलिस ने टायर फटना बताया

28 नवंबर को अमृतसर पुलिस की पुरानी चौकी गुरबख्श नगर में ब्लास्ट हुआ था। उक्त हमला भी हैंड ग्रेनेड से करवाया गया था। इसकी जिम्मेदारी भी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली गई थी। पंजाब पुलिस के फोरेंसिक टीम से जुड़े सूत्रों की माने तो उक्त जगह पर कई संदिग्ध चीजें मिली थीं, जोकि हैंड ग्रेनेड होने की संभावनाओं को बढ़ाता है। हालांकि इसे लेकर भी पुलिस ने कोई अधिकारिक बयान हनीं जारी किया था।

अजनाला थाने के बाहर आईईडी रखा गया था। जिसका सीसीटीवी सामने आया था। पंजाब पुलिस की टीम द्वारा इस मामले में कल यानी शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

अजनाला थाने के बाहर आईईडी रखा गया था। जिसका सीसीटीवी सामने आया था। पंजाब पुलिस की टीम द्वारा इस मामले में कल यानी शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

अजनाला थाने के बाहर रखवाया था आईईडी

अमृतसर में 23-24 नवंबर की रात को अजनाला थाने के बाहर IED भी प्लांट किया गया था, जो तकनीकी खराबी के कारण फटा नहीं। पुलिस को ये IED सुबह मिला था। ये IED भी आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने रखवाया था। सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर आए 2 युवक थाने के एक साइड पर IED रखते और उसका डेटोनेटर थाने के दरवाजे पर लगाते नजर आए थे। ताकि कोई थाने का दरवाजा खोले तो ब्लास्ट हो जाए।

[ad_2]
पंजाब में थाने पर आतंकी हमले का VIDEO: हैंड ग्रेनेड विस्फोट किया; धमाके का वीडियो बना अमेरिका में आतंकी को भेजा – Batala News

यंगेस्ट वर्ल्ड चेस चैंपियन गुकेश का इंटरव्यू:  विश्वनाथन आनंद सबसे बड़ी इंस्पिरेशन; युवाओं के लिए कहा- अपना गेम खुलकर एंजॉय कीजिए Today Sports News

यंगेस्ट वर्ल्ड चेस चैंपियन गुकेश का इंटरव्यू: विश्वनाथन आनंद सबसे बड़ी इंस्पिरेशन; युवाओं के लिए कहा- अपना गेम खुलकर एंजॉय कीजिए Today Sports News

शंभू बॉर्डर से किसानों का आज फिर दिल्ली कूच:  2 बाद खदेड़े जा चुके; पंधेर बोले- टकराव की बात लोगों तक पहुंच रही – Patiala News Chandigarh News Updates

शंभू बॉर्डर से किसानों का आज फिर दिल्ली कूच: 2 बाद खदेड़े जा चुके; पंधेर बोले- टकराव की बात लोगों तक पहुंच रही – Patiala News Chandigarh News Updates