in

पंजाब में ढंडरियावाले पर हत्या-रेप का केस दर्ज: 2012 में मिली युवती की लाश, संत ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद – Patiala News Chandigarh News Updates

पंजाब में ढंडरियावाले पर हत्या-रेप का केस दर्ज:  2012 में मिली युवती की लाश, संत ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद – Patiala News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बाबा रंजीत सिंह ढंडरियांवाला।

2012 के एक मामले में सिख संत रंजीत सिंह ढडरियांवाले के खिलाफ बलात्कार और हत्या के आरोपों के साथ एक नई एफआईआर दर्ज की गई है। पंजाब के डीजीपी ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में एक हलफनामा प्रस्तुत किया। जिसमें कहा गया है कि पटियाला में पहले से दर्ज

.

इस मामले में आईपीसी की धारा 302, 376 और 506 को शामिल किया गया है। हालांकि ढंडरियांवाला ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं, जल्द दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

2012 में मृत मिली थी 22 साल की युवती

यह मामला 2012 का है, और इसमें करनाल की एक 22 वर्षीय लड़की शामिल है। जो अपने परिवार के साथ परमेश्वर द्वार गई थी। 22 अप्रैल 2012 को लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण जहर की मौजूदगी बताई गई।

हालांकि परिवार ने आरोप लगाया कि लड़की के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसे जहर देकर मार दिया गया। परमेश्वर द्वार के अधिकारियों ने दावा किया कि लड़की की मौत परिसर के बाहर हुई और कहा कि उस समय रंजीत सिंह ढडरियांवाले देश से बाहर थे। बाद में पीड़िता के परिवार के सदस्यों द्वारा एक याचिका दायर की गई।

बाबा रंजीत सिंह ढंडरियांवाला।

भाई ने दायर की थी हाईकोर्ट में याचिका

2012 में परमेश्वर द्वार एक लड़की की हत्या के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जवाब मांगा था। इस मामले में मृतक के भाई ने याचिका दायर कर मामले की जांच सीबीआई या वरिष्ठ आईपीएस की अध्यक्षता वाली एसआईटी से कराने का निर्देश देने की मांग की थी। याचिका में रणजीत सिंह ढडरियांवाले पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। हालांकि तब रणजीत सिंह ढडरियां वाले ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

हाईकोर्ट के आदेशों पर जोड़ी गई उक्त धाराएं

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने कहा- ये मामला दुखद स्थिति को दर्शाता है। न्यायालय ने कहा कि कथित बलात्कार और हत्या के संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा 24 मई 2012 को दी गई थी। पहली सूचना के आधार पर एफआईआर दर्ज करने के बजाय पुलिस ने आरोपों की विश्वसनीयता को सत्यापित करने के लिए एक अवैध और असंवैधानिक जांच शुरू कर दी।

कौन है रंजीत सिंह ढंडरियांवाला…

सिख धर्म के प्रचारक रंजीत सिंह ढंडरियांवाला पटियाला संगरूर रोड पर गुरुद्वारा परमेश्वर द्वार के मुख्य संत हैं। पंजाब में जब बेअदबियां हुई तो पहली बार ढंडरियांवाला का नाम चर्चा में आया था। सिर्फ पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में ढंडरियांवाला कीर्तन करने के लिए जाते हैं।

[ad_2]
पंजाब में ढंडरियावाले पर हत्या-रेप का केस दर्ज: 2012 में मिली युवती की लाश, संत ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद – Patiala News

इन 3 प्लेयर्स को बाहर करने पर भारत की जीत हो जाएगी लगभग पक्की, जानें कैसी होनी चाहिए प्लेइंग XI Today Sports News

इन 3 प्लेयर्स को बाहर करने पर भारत की जीत हो जाएगी लगभग पक्की, जानें कैसी होनी चाहिए प्लेइंग XI Today Sports News

महाकुंभ में आने वाले करोड़ों लोगों की गिनती कैसे होगी? योगी सरकार करेगी ये खास इंतजाम – India TV Hindi Politics & News

महाकुंभ में आने वाले करोड़ों लोगों की गिनती कैसे होगी? योगी सरकार करेगी ये खास इंतजाम – India TV Hindi Politics & News