in

पंजाब में जिंदा जले कार सवार दो लोग, VIDEO: टायर फटने से हाईवे पर बेकाबू हुआ पेट्रोल टैंकर; टक्कर लगने से कार में आग लगी – Amritsar News Chandigarh News Updates

पंजाब में जिंदा जले कार सवार दो लोग, VIDEO:  टायर फटने से हाईवे पर बेकाबू हुआ पेट्रोल टैंकर; टक्कर लगने से कार में आग लगी – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अमृतसर-जालंधर हाईवे पर टक्कर के बाद कार में आग लग गई और दो लोग जिंदा जल गए।

पंजाब के अमृतसर में आज (30 जुलाई) दोपहर पेट्रोल से भरे टैंकर का टायर फट गया, जिससे वह बेकाबू होकर एक ब्रेजा कार से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में आग लग गई और उसमें सवार एक युवती और युवक जिंदा जल गए। दोनों की वहीं मौके पर ही मौत हो गई।

.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार रेलिंग से टकराई और उसमें भीषण आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, कार धू-धू कर जलने लगी। हादसे के बाद पेट्रोल टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

वहीं फायर ब्रिगेड करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। इसके बाद सेना की टीम ने आकर कार को काटा और दोनों शव बाहर निकाले।

हादसे में मारे गए दोनों लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन कार पर दिल्ली का नंबर है और रजिस्ट्रेशन किसी ‘ढींगरा’ नाम के व्यक्ति के नाम पर है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों पर्यटक हो सकते हैं।

हादसे के बाद के 5 PHOTOS

सड़क के किनारे खड़ा पेट्रोल से भरा टैंकर, हादसे के बाद इसके कैबिन में भी आग लग गई।

टैंकर और कार की टक्कर हुई तो आसपास लोग इक्कट्ठे हो गए, हालांकि लोग टैंकर के फटने के डर से दूरी भी बनाए हुए थे।

टैंकर और कार की टक्कर हुई तो आसपास लोग इक्कट्ठे हो गए, हालांकि लोग टैंकर के फटने के डर से दूरी भी बनाए हुए थे।

मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी पाइप लेकर टैंकर की तरफ भागते हुए।

मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी पाइप लेकर टैंकर की तरफ भागते हुए।

दमकल कर्मी टैंकर में लगी आग को बुझाते हुए।

दमकल कर्मी टैंकर में लगी आग को बुझाते हुए।

घटना के बाद सड़क पर लगा जाम।

घटना के बाद सड़क पर लगा जाम।

टैंकर जालंधर से पेट्रोल लेकर आ रहा था- डीएसपी डीएसपी जंडियाला ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हुंदल पेट्रोल पंप जंडियाला का टैंकर जालंधर से पेट्रोल लेकर आ रहा था। टायर फटने के कारण वह पुल पर खड़ी कार से टकरा गया। इस टक्कर से कार रेलिंग पर चढ़ गई और उसमें आग लग गई। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। कार में सवार दोनों लोग बुरी तरह से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पेट्रोल का टैंकर भरा हुआ था लेकिन गनीमत रही कि वो नहीं फटा।

[ad_2]
पंजाब में जिंदा जले कार सवार दो लोग, VIDEO: टायर फटने से हाईवे पर बेकाबू हुआ पेट्रोल टैंकर; टक्कर लगने से कार में आग लगी – Amritsar News

IDBI बैंक के चेयरमैन TN मनोहरन का निधन:  69 साल की उम्र में हार्ट अटैक आया; CA स्टूडेंट्स के लिए किताबें लिख चुके Business News & Hub

IDBI बैंक के चेयरमैन TN मनोहरन का निधन: 69 साल की उम्र में हार्ट अटैक आया; CA स्टूडेंट्स के लिए किताबें लिख चुके Business News & Hub

Trump slaps 25% tariff on imports from India ‘plus a penalty’ for buying Russian oil, weapons, and ‘obnoxious’ trade barriers Business News & Hub

Trump slaps 25% tariff on imports from India ‘plus a penalty’ for buying Russian oil, weapons, and ‘obnoxious’ trade barriers Business News & Hub