in

पंजाब में गुर्दे की बीमारी के मरीजों का फ्री डायलिसिस: 23 जिलों में सर्विस शुरू हुई; डेंगू के मामलों में भी कमी आई – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में गुर्दे की बीमारी के मरीजों का फ्री डायलिसिस:  23 जिलों में सर्विस शुरू हुई; डेंगू के मामलों में भी कमी आई – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के सेहतमंत्री बलबीर सिंह।

पंजाब सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में गुर्दे की बीमारी से पीड़ित मरीजों को मुफ्त डायलिसिस सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए पंजाब सरकार ने हंस फाउंडेशन, माता गुजरी ट्रस्ट जगरा और अन्य एनजीओ के सहयोग से सेवा शुरू की है। वर्तमान में 23 जिला अस्पतालों,

.

सरकारी रेट पर एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा

सरकार द्वारा सभी माध्यमिक स्वास्थ्य सुविधाओं में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए कुल 202 एक्स-रे केंद्र और 389 अल्ट्रासाउंड केंद्र सूचीबद्ध किए गए हैं। जो सरकार द्वारा निर्धारित सस्ती दरों पर सेवाएं दे रहे हैं। जनवरी 2024 के बाद से कलर डॉपलर/अल्ट्रासाउंड मशीनों की संख्या 65 से बढ़ाकर 98 और एक्स-रे मशीनों की संख्या 368 से बढ़ाकर 384 कर दी गई है। अब सभी जिला अस्पताल (डीएच), उप-मंडलीय अस्पताल (एसडीएच) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सुविधाएं उपलब्ध हैं।

70 फीसदी केस में आई कमी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि राज्य में शुरू की गई डेंगू विरोधी मुहिम ‘हर शुक्रवार, डेंगू पर वार’ को व्यापक सफलता मिली है। 2024 में डेंगू के मामलों में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 55 प्रतिशत की कमी और डेंगू से होने वाली मौतों में 70 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

[ad_2]
पंजाब में गुर्दे की बीमारी के मरीजों का फ्री डायलिसिस: 23 जिलों में सर्विस शुरू हुई; डेंगू के मामलों में भी कमी आई – Punjab News

साल के आखिरी IPO से हो सकती है मोटी कमाई, GMP से मिल रहा तगड़ा संकेत Business News & Hub

साल के आखिरी IPO से हो सकती है मोटी कमाई, GMP से मिल रहा तगड़ा संकेत Business News & Hub

2025 may ring in small savings rate cuts Business News & Hub

2025 may ring in small savings rate cuts Business News & Hub