[ad_1]
पंजाब के स्कूलों में 31 मई को गर्मी की छुटि्टयों से पहले पीटीएम आयोजित की जाएगी।
पंजाब के स्कूलों में 2 जुलाई को होने वाली गर्मी की छुट्टियों से पहले सरकार ने पीटीएम (पेरेंट-टीचर मीटिंग) करवाने का फैसला लिया है। यह मीटिंग 31 मई को सभी प्राइमरी, मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में होगी। इस मीटिंग में सभी पेरेंट्स का शामिल हो
.
सभी पेरेंट्स को उनके बच्चों को छुट्टियों में दिए जाने वाले काम के बारे में बताया जाएगा। साथ ही, उन्हें छुट्टियों में दिए गए काम को पूरा करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। महीनावार टेस्ट
पेरेंट्स को छुट्टियों के बाद होने वाले महीनावार टेस्ट के बारे में बताया जाएगा। यह टेस्ट 15 जुलाई से शुरू होंगे, और पेरेंट्स को उसके सिलेबस के बारे में जानकारी दी जाएगी। मिशन समर्थ
कक्षा तीसरी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए मिशन समर्थ के तहत गर्मी की छुट्टियों में भेजे जाने वाले वीडियो लेक्चर और प्रैक्टिस प्रश्नों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, ताकि स्टूडेंट्स की ट्रेनिंग जारी रह सके।
रिजल्ट सुधरने की उम्मीद पंजाब में कुल 18 हजार सरकारी स्कूल हैं, जिनमें तीस लाख से अधिक स्टूडेंट्स शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं, इतने ही बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। सरकार की कोशिश है कि सरकारी स्कूलों का स्तर उठाया जाए। इसके लिए शिक्षकों को सिंगापुर और आईआईएम अहमदाबाद से ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। सरकार को उम्मीद है कि इसका सकारात्मक असर आने वाले दिनों में दिखेगा।
[ad_2]
पंजाब में गर्मी की छुट्टियों से पहले होगी पीटीएम: 31 मई को 18 हजार स्कूलों में पहुंचेंगे पेरेंट्स, तीन प्वाइंट पर रहेगा फोकस – Punjab News
