[ad_1]
अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह उम्मीदवार मनदीप सिंह को सिरोपा भेंट करते हुए।
पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे ने तरनतारन उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। मनदीप सिंह को कैंडिडेट बनाया गया है। मनदीप सिंह हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के आरोपी संदीप सिंह उर्फ सन्नी का भाई ह
.
मंगलवार को अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने मनदीप सिंह को सिरोपा भेंट कर उम्मीदवार घोषित किया। तरनतारन उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 14 नवंबर को काउंटिंग होगी।
तरसेम ने कहा- मनदीप को मैदान में उतारने का फैसला संगत का अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि सन्नी के भाई मनदीप सिंह को मैदान में उतारने का फैसला संगत का है। उनका मुख्य मुद्दा राज्य में बढ़ रहा गैंगस्टरवाद, चल रही गोलियां और नशा मुख्य रूप से रहने वाला है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई सीधे तौर पर सिर्फ आम आदमी पार्टी से होने वाली है।
मनदीप बोले- भाई को चुनाव लड़ाने की तैयारी थी वहीं, मनदीप सिंह ने बताया कि काफी समय से तरसेम सिंह व पार्टी समर्थक संदीप सिंह को चुनावी मैदान में उतारने की बात कर रहे थे। जिस पर सन्नी ने कहा था कि वे जेल में है और जेल में रहकर वे समाज की सेवा नहीं कर सकता। जिसके बाद फैसला हुआ कि वह चुनाव लड़ेंगे।
सांसद का दावा- अमृतपाल से अधिक वोटों से जीतेंगे मनदीप फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा भी इस दौरान मौजूद रहे। सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तरनतारन सीट पर अमृतपाल सिंह को 45 हजार वोट पड़े थे। यहां से उनकी जीत का अंतर 25 हजार के करीब था। लेकिन इस बार इससे डबल अंतर से मनदीप सिंह जीत हासिल करेंगे।
हम खबर को अपडेट कर रहे हैं…
[ad_2]
पंजाब में खालिस्तान समर्थक पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया: तरनतारन से मनदीप को टिकट, भाई हिंदू नेता की हत्या के केस में जेल में बंद – tarn-taran News
