in

पंजाब में कैंटर से टकराई पिकअप बोलेरो, 10 की मौत: 5 लोग गंभीर; पुलिस बोली- 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ा – Firozpur News Chandigarh News Updates

पंजाब में कैंटर से टकराई पिकअप बोलेरो, 10 की मौत:  5 लोग गंभीर; पुलिस बोली- 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ा – Firozpur News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हादसे के बाद शवों से लिपटकर विलाप करते परिजन। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हैं।

पंजाब के फिरोजपुर में एक बोलेरो पिकअप और कैंटर की टक्कर हो गई है। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। इनकी संख्या बढ़ने की संभावना है। जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा आज सुबह फिरोजपुर के गांव मोहन के उताड़ के पास हुआ है। घटना के वक्त पिकअप में कर

.

वहीं, घटना में गंभीर रूप से जख्मी लोगों को राहगीरों और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर हुई। फिलहाल फिरोजपुर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

मौके से हादसे के PHOTOS…

घटना के शिकार हुए लोगों को एंबुलेंस में ले जाते लोग।

हादसे में मरने वालों के शवों को मौके पर मौजूद लोगों ने चादर से ढंक दिया।

हादसे में मरने वालों के शवों को मौके पर मौजूद लोगों ने चादर से ढंक दिया।

हादसे के बाद मौका-ए-वारदात पर जमा बड़ी संख्या में लोग।

हादसे के बाद मौका-ए-वारदात पर जमा बड़ी संख्या में लोग।

घटनास्थल पर आकर विलाप करते मृतकों के परिजन। कुछ को अपने परिजनों की जानकारी तक नहीं मिली है।

घटनास्थल पर आकर विलाप करते मृतकों के परिजन। कुछ को अपने परिजनों की जानकारी तक नहीं मिली है।

मौका-ए-वारदात पर टूटी पड़ी पिकअप और घायलों को उठाकर ले जाते लोग।

मौका-ए-वारदात पर टूटी पड़ी पिकअप और घायलों को उठाकर ले जाते लोग।

एंबुलेंस के आते ही लोगों ने मृतकों और घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाना शुरू कर दिया था।

एंबुलेंस के आते ही लोगों ने मृतकों और घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाना शुरू कर दिया था।

बेकाबू होकर पिकअप कैंटर से टकराई क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंचे इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह बराड़ ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की टीमें पहुंच गई थीं। सभी घायलों अस्पताल पहुंचाया गया है। इसके बाद नेशनल हाईवे खाली करवाया गया, क्योंकि पीछे भारी जाम लग गया था।

इंस्पेक्टर बराड़ ने बताया है कि बोलेरो पिकअप में मजदूर सवार थे। वे फिरोजपुर से देहात एरिया की ओर जा रहे थे। इस दौरान पिकअप बेकाबू हो गई, जिससे पीछे से आ रहे कैंटर के साथ हादसा हो गया। 8 से ज्यादा लोगों को अस्पताल ले जाते ही मृत घोषित कर दिया गया था। वहीं, कुछ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ग्रामीण बोला- कैंटर वाले की गलती से हुआ हादसा वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि बोलेरो पिकअप में सवार सभी लोग शादियों में वेटर का काम करने के लिए जाते थे। गांव सूफेवाला के करीब 10 युवक आज वेटर के काम के लिए उक्त पिकअप में सवार थे। इनमें से फिलहाल किसकी मौत हुई, किसकी जान बची। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

ग्रामीण ने कहा कि गांव के एक युवक की मौत की सूचना हमें मिली है। सुबह यह हादसा करीब 8 बजे हुआ। कैंटर वाले की गलती के कारण यह हादसा हुआ है।

काम के दूसरे दिन गई जान एक मृतक के रिश्तेदार ने कहा- मेरे भतीजे जसवंत सिंह सत्तू की इस हादसे में मौत हो गई है। उसका आज काम का दूसरी ही दिन था। उसने कल से ही काम करना शुरू किया था और आज ही उसकी मौत हो गई।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर आसपास के गांव के लोग इकट्ठा हो गए थे। इसके बाद सभी गांववालों ने पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू का काम शुरू किया। हादसा इतना भीषण था कि हाईवे पर साइड पर खेतों तक में पिकअप सवार युवकों के शव पड़े हुए थे।

DSP बोले- कैंटर और पिकअप में सीधी टक्कर हुई इसे लेकर DSP सतनाम सिंह ने बताया है कि बोलेरो पिकअप गाड़ी गुरु हर सहाय से जलालाबाद की तरफ जा रही थी। बोलेरो में मजदूर सवार थे। वहीं, कैंटर जलालाबाद से फिरोजपुर की तरफ जा रहा था। जब वह शहीद उधम सिंह कॉलेज के पास पहुंचे तो अचानक दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई।

इसमें पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पिकअप में सवार सभी लोग हादसा स्थल से दूर-दूर जाकर गिरे। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी हमारी टीमों ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

[ad_2]
पंजाब में कैंटर से टकराई पिकअप बोलेरो, 10 की मौत: 5 लोग गंभीर; पुलिस बोली- 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ा – Firozpur News

Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में नगराधीश ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में नगराधीश ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं Latest Haryana News

Trump says tariffs on Canada and Mexico coming on February 1, deciding whether to tax their oil Today World News

Trump says tariffs on Canada and Mexico coming on February 1, deciding whether to tax their oil Today World News