in

पंजाब में कांग्रेस MLA अस्पताल में भर्ती: बाजवा ने घुटने का ऑपरेशन कराया; विधायक दल के नेता पहुंचे हालचाल पूछने – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में कांग्रेस MLA अस्पताल में भर्ती:  बाजवा ने घुटने का ऑपरेशन कराया; विधायक दल के नेता पहुंचे हालचाल पूछने – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली के अस्पताल में भर्ती MLA तृप्त राजिंदर बाजवा का हालचाल पूछते कांग्रेस विधायक दल नेता प्रताप बाजवा।

पंजाब में कांग्रेस के विधायक तृप्त राजिंदर बाजवा ने घुटने का ऑपरेशन कराया है। वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। गुरुवार को पंजाब विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व मंत्री बलवीर सिद्धू उनका हालचाल पूछने अस्पता

.

तृप्त राजिंदर बाजवा के करीबियों के मुताबिक 2 दिन पहले उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ है। बता दें कि बाजवा पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

पंजाबी सिंगर बकरपुरी ने सुसाइड किया

पंजाबी सिंगर बकरपुरी की फाइल फोटो।

कपूरथला के नडाला कस्बे में पंजाबी सिंगर सुरिंदर सिंह बकरपुरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही भुलत्थ थाने की पुलिस गांव बकरपुर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव को कपूरथला के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।

थाना इंचार्ज रणजीत सिंह ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुरिंदर सिंह ने यह कदम क्यों उठाया। उनके परिजन और परिचित इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। गायक की मौत से पंजाबी संगीत उद्योग में शोक की लहर है।

पंजाब में उद्योगों को रात को सस्ती बिजली मिलेगी; पावरकॉम का फैसला

पंजाब सरकार की तरफ से अब सस्ती बिजली लोगों को मुहैया करवाई जा रही है।

पंजाब सरकार की तरफ से अब सस्ती बिजली लोगों को मुहैया करवाई जा रही है।

पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक उद्योगों को बिजली एक रुपए प्रति यूनिट सस्ती दी जाएगी, जिससे रात में काम करने वाले उद्योगों को लाभ होगा। यह योजना 16 अक्टूबर से 1 मार्च तक लागू रहेगी। बिजली खपत सर्दियों में कम होने के कारण बिजली रेगुलेटरी कमीशन ने यह फैसला लिया है, जिससे उत्पादन बढ़ेगा। सरकार ने गोइंदवाल में प्राइवेट कोयला थर्मल प्लांट खरीदा है ताकि बिजली उत्पादन बढ़े और रात के समय बिजली दूसरे राज्यों को बेचने में सहूलियत हो। (पूरी खबर पढ़ें)

किसान नेताओं ने केंद्र की MSP बढ़ोतरी नकारी

किसान नेता सरवण पंधेर।

किसान नेता सरवण पंधेर।

केंद्र सरकार ने गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा करते हुए इसे किसानों के लिए दीवाली का तोहफा बताया है। इसके जवाब में पंजाब किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवण सिंह पंधेर ने एक वीडियो जारी कर सरकार के दावे को ग़लत प्रचार बताया है। पंधेर का कहना है कि सरकार 100 फीसदी बढ़ोतरी की बात कह रही है, जबकि असल में एमएसपी में साढ़े 6 फीसदी की भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। (पूरी खबर पढ़ें)

पंजाब के पूर्व CM कृषि संसदीय समिति के अध्यक्ष बने; चरणजीत चन्नी को दूसरी बार जिम्मा

जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी की फाइल फोटो।

जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी की फाइल फोटो।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को फिर से खेतीबाड़ी, पशुपालन और फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी स्थायी संसदीय समिति का अध्यक्ष चुना गया है। इस समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य हैं। इनमें पंजाब से सांसद हरसिमरत कौर बादल भी शामिल हैं। चन्नी पहले भी इस समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। किसानों और खेत मजदूरों के हक में दी गई उनकी रिपोर्टों और सिफारिशों की वजह से उन्हें दूसरी बार यह जिम्मेदारी मिली है। (पूरी खबर पढ़ें)

7-8 महीने लगे पूर्व-मंत्री जोशी को कांग्रेस जॉइन करवाने में:पंजाब में लोकल टकसाली लीडर थे नाराज

पंजाब के पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने चंडीगढ़ में बीते दिन अकाली दल को छोड़ कांग्रेस जॉइन कर ली, लेकिन उनके पार्टी जॉइन करने के बाद भी कई टकसाली नेता नाराज चल रहे हैं। टकसाली नेताओं का आरोप है कि अनिल जोशी ने सत्ता में रहते हुए कांग्रेस नेताओं पर निशाने साधे थे और उन्होंने कई नेताओं पर पर्चे भी करवाए थे। जिसकी नाराजगी उन्हें अभी भी है। (पूरी खबर पढ़ें)

1 महीने में वाहन नहीं छुड़ाए तो होगी नीलामी: चंडीगढ़ पुलिस का ऑर्डर

चंडीगढ़ पुलिस के सेक्टर-31 थाने में खड़ी गाड़ियां। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़ पुलिस के सेक्टर-31 थाने में खड़ी गाड़ियां। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़ पुलिस ने हादसों और अन्य कारणों से पकड़े गए वाहनों को छुड़वाने के लिए नोटिस भेजे, लेकिन वाहन मालिक आगे नहीं आए क्योंकि गाड़ियों पर दिए गए एड्रेस पर वे रहते ही नहीं। सेक्टर-31 पुलिस ने ऐसे 106 वाहनों के मालिकों को आखिरी मौका देते हुए एक महीने में वाहन छुड़वाने को कहा है, वरना ये वाहन नीलामी के लिए भेज दिए जाएंगे। इनमें कार, स्कूटर, एक्टिवा और कई लग्जरी कारें शामिल हैं। पुलिस ने यह कदम थानों को खाली करने के लिए उठाया है क्योंकि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में इससे जुड़ी याचिका लंबित है। जांच में पता चला कि वाहन सिर्फ चंडीगढ़ के नहीं, बल्कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी और हिमाचल के भी हैं। (पूरी खबर पढ़ें..)

[ad_2]
पंजाब में कांग्रेस MLA अस्पताल में भर्ती: बाजवा ने घुटने का ऑपरेशन कराया; विधायक दल के नेता पहुंचे हालचाल पूछने – Punjab News

Police shoot man after stabbing incident at synagogue in Manchester; incident believed to be over Today World News

Police shoot man after stabbing incident at synagogue in Manchester; incident believed to be over Today World News

सरकारी कंपनियों ने रूस से तेल खरीदी घटाई:  अगस्त के मुकाबले सितंबर में 32% की कटौती; ट्रम्प ने भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया था Business News & Hub

सरकारी कंपनियों ने रूस से तेल खरीदी घटाई: अगस्त के मुकाबले सितंबर में 32% की कटौती; ट्रम्प ने भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया था Business News & Hub