in

पंजाब में कल से शुरू होगी धान की खरीद: सीएम मान की आढ़ती यूनियन से हुई मीटिंग, हड़ताल वापस लेने पर बनी सहमति – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब सीएम व आढ़ती एसोसिएशन की बैठक।

पंजाब की मंडियों में कल यानी (मंगलवार) से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। आढ़तियों और सीएम मान की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। मीटिंग के बाद आढ़तियों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है।

.

आढ़ती एसोसिएशन का कहना है कि मीटिंग में सभी मुद्दों पर मंथन हुआ है। सीएम ने उन्हें आश्वास दिया है कि सारी मांगे हल की जाएंगी। जबकि उनके मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे। आढ़ती एसोसिएशन ने कहा कि हम सरकारी प्रेस नोट का इंतजार कर रहे हैं।

केंद्र ने 192 करोड़ आढ़ती फीस के रोक रखे हैं

सीएम भगवंत मान की अगुवाई में यह मीटिंग दोपहर १२ बजे शुरू हुई थी, जो कि पूरे दो बजे तक चली। इसमें किसानों के प्रत्येक मुद्दे पर मंथन हुआ। मीटिंग में कृषि मंत्री गुमरीत सिंह और सारे अधिकारी आढ़ती एसोसिएशन के 52 मेंबर मौजूद थे। आढ़ती एसोसिएशन की दलील थी कि ढाई रुपए आढ़त बहुत कम है।

जबकि मंहगाई बहुत बढ़ गई है । इस पर सीएम ने कहा कि इस मांग को पूरा किया जाएगा। आढ़तियों की सारे मांगे केंद्र के समक्ष उठाएंगे। केंद्र सरकार ने करीब १९२ करोड़ रुपए आढ़त फीस के रोक रखे हैं। मीटिंग में मंडियों में काम करने वाले मजदूरों की दिहाड़ी का भी उठा। इसे भी जल्दी पूरा करने का आश्वासन मिला है।

[ad_2]
पंजाब में कल से शुरू होगी धान की खरीद: सीएम मान की आढ़ती यूनियन से हुई मीटिंग, हड़ताल वापस लेने पर बनी सहमति – Punjab News

आध्या से लड़ते हुए आग में गिरी डिंपी, टीटू होगा पैरालाइज्ड, अनुज की जान को भी खतरा? Latest Entertainment News

Manish Tiwary to take over driving seat of Nestle India, Suresh Narayanan to retire in 2025 Business News & Hub