in

पंजाब में कल कैबिनेट बैठक: बाढ़ राहत पर फैसले होंगे, CM मान अस्पताल से करेंगे अध्यक्षता, मंगलवार को PM मोदी आएंगे – Mohali News Chandigarh News Updates

पंजाब में कल कैबिनेट बैठक:  बाढ़ राहत पर फैसले होंगे, CM मान अस्पताल से करेंगे अध्यक्षता, मंगलवार को PM मोदी आएंगे – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मुख्यमंत्री भगवंत मान इस समय फोर्टिस अस्पताल में दाखिल हैं।

सूबे में बाढ़ राहत का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब आएंगे। वहीं बाढ़ राहत कार्यों पर चर्चा के लिए राज्य की कैबिनेट बैठक कल यानी सोमवार दोपहर 12 बजे होगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेहत में सुधार है, लेकिन वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं

.

इसलिए वे फोर्टिस अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होंगे, जबकि पूरी कैबिनेट उनके निवास पर मौजूद रहेगी।

बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मान करेंगे। सेहत ठीक न होने के बावजूद उन्होंने बाढ़ जैसी आपदा के बीच जिम्मेदारी निभाने का निर्णय लिया है। इस दौरान डॉक्टर्स की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

कई अहम फैसलों की उम्मीद इस बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत और पुनर्वास से जुड़े बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। प्रभावित परिवारों और किसानों को आर्थिक मदद, बुनियादी ढांचे की मरम्मत और सेहत सेवाओं को मजबूत करने पर चर्चा होने की संभावना है। अनुमान है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ राहत का भी ऐलान हो सकता है।

मुख्यमंत्री मान ने संदेश भेजा है –”लोगों की सेवा करना मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। बीमारी से जूझने के बावजूद, मैं पंजाब के लोगों के लिए हर पल उपलब्ध हूं।”

प्रधानमंत्री दौरे से पहले अहम है बैठक सोमवार को बुलाई गई ये बैठक अहम मानी जा रही है। क्योंकि, मंगलवार 9 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। वे सीधा गुरदासपुर जाएंगे। अनुमान है कि वे इस दौरान श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर का भी दौरा कर सकते हैं। रावी का जलस्तर बढ़ने के बाद श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर भी पूरी तरह से पानी में डूब गया था।

[ad_2]
पंजाब में कल कैबिनेट बैठक: बाढ़ राहत पर फैसले होंगे, CM मान अस्पताल से करेंगे अध्यक्षता, मंगलवार को PM मोदी आएंगे – Mohali News

Israel warns recognising Palestinian state could trigger ‘unilateral’ action Today World News

Israel warns recognising Palestinian state could trigger ‘unilateral’ action Today World News

India, Israel likely to sign bilateral investment treaty next week Business News & Hub

India, Israel likely to sign bilateral investment treaty next week Business News & Hub