in

पंजाब में कबाड़ी बना करोड़पति: 50 साल से राखी बंपर खरीद रहा था प्रीतम, विजेता बनने पर नहीं हुआ था यकीन Chandigarh News Updates

पंजाब में कबाड़ी बना करोड़पति: 50 साल से राखी बंपर खरीद रहा था प्रीतम, विजेता बनने पर नहीं हुआ था यकीन Chandigarh News Updates

[ad_1]

जालंधर के कस्बा आदमपुर के रहने वाले बुजुर्ग कबाड़ी प्रीतम लाल जग्गी की करीब ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी निकली है। वह पिछले 50 साल से राखी बंपर खरीद रहे थे। इस बार के राखी बंपर की रकम ढाई करोड़ रुपये थी। 



सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


जालंधर में कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति की ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। कई वर्षों से राखी बंपर खरीद रहे बुजुर्ग कबाड़ी को एक बारगी यकीन नहीं हुआ कि वह करोड़पति बन गया। आदमपुर के रहने वाले बुजुर्ग कबाड़ी प्रीतम लाल जग्गी ने अखबार में पढ़ा कि वह इस बार के राखी बंपर लॉटरी के विजेता हैं लेकिन प्रीतम सिंह को यकीन नहीं हुआ। इसके बाद शहर से लॉटरी बेचने वाली एजेंसी का उन्हें फोन आया। जिसके बाद उन्हें यकीन हुआ। 

Trending Videos

पत्नी के नाम से खरीदा था टिकट

प्रीतम लाल कई साल से कबाड़ी का काम कर उसी से अपने घर का गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते लॉटरी का टिकट शहर से आए सेवक नाम के व्यक्ति से खरीदा था। प्रीतम लाल ने बताया कि ये टिकट उन्होंने अपनी पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से खरीदा था। जिसका टिकट नंबर 452749 था। रविवार सुबह जब कबाड़ी ने अखबार पढ़ा तो पता चला कि उसकी लॉटरी निकली है। 

अब पूरी होगी घर और दुकान की तमन्ना

प्रीतम ने कहा कि पैसा मिलने पर मैं 25 प्रतिशत पैसा सामाजिक कार्यों में लगाऊंगा। प्रीतम सिंह ने कहा कि कई सालों से कबाड़ का काम करने के बावजूद आज तक न तो अपना घर बनवा पाया हूं और न ही दुकान। प्रीतम लाल ने बताया कि जब मैंने पहला टिकट खरीदा था, तब लॉटरी की टिकट का रेट एक रुपये था। मैंने तब से लॉटरी टिकट लेना नहीं छोड़ा। अब अपना घर और दुकान दोनों होंगे। 

[ad_2]
पंजाब में कबाड़ी बना करोड़पति: 50 साल से राखी बंपर खरीद रहा था प्रीतम, विजेता बनने पर नहीं हुआ था यकीन

Apple-1: ₹2.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत में बिका एप्पल का यह कंप्यूटर Today Tech News

Apple-1: ₹2.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत में बिका एप्पल का यह कंप्यूटर Today Tech News