[ad_1]
पंजाब में कल सरकारी छुट्टी घोषित।
पंजाब में कल यानी 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के अवसर पर सरकारी छुट्टी रहेगी। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
.
अब लोगों के सरकारी कार्यालय संबंधी काम सोमवार को ही होंगे। क्योंकि 19 और 20 को शनिवार और रविवार है। ऐसे में लोगों को अपने सरकारी कार्यालय संबंधी काम आज ही निपटाने होंगे।
आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी

इन दो दिनों में सरकारी कार्यालय पहले से ही बंद हैं। वहीं, तीन दिन की छुट्टियों के कारण लोग लंबे वीकेंड का लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं, केंद्र सरकार के कार्यालयों में भी छुट्टी घोषित कर दिया गया है। हालांकि, पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी
गर्मी के चलते स्पेशल वार्ड गठित
राज्य में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही और लू चल रही है। लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े। इसके लिए सरकार ने सारी सरकारी अस्पतालों में स्पेशल वार्ड गठित किए है। जो कि छुट्टी वाले दिन भी काम करेंगे। वहीं, लोगों को सलाह दी है कि वह तेज धूप में गर्मी न निकले।
[ad_2]
पंजाब में एक दिन की सरकारी छुट्टी: स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे, गर्मी को लेकर अस्पतालों में स्पेशल वार्ड बनाए गए – Punjab News