in

पंजाब में उद्योगों को रात को सस्ती बिजली मिलेगी: पावरकॉम का फैसला, एक रुपए सस्ती दी जाएग बिजली, 16 अक्टूबर से लागू होगा नियम – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में उद्योगों को रात को सस्ती बिजली मिलेगी:  पावरकॉम का फैसला, एक रुपए सस्ती दी जाएग बिजली, 16 अक्टूबर से लागू होगा नियम – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब सरकार की तरफ से अब सस्ती बिजली लोगों को मुहैया करवाई जा रही है।

पंजाब में उद्योगों को राहत दी गई । अब उन्हें रात में बिजली सस्ती मिला करेगी। उन्हें बिजली एक रुपए सस्ती बिजली मिलेगी। रात दस बजे से सुबह छह बजे तक यह सुविधा मिलेगी। इससे रात को चलने वाले उद्योगों को फायदा होगा।

.

16 अक्टूबर को एक मार्च तक यह आदेश लागू होंगे। सर्दियों में रात के समय बिजली खपत कम होती है। इसलिए बिजली रेगुलेटरी कमीशन ने यह फैसला लिया है। इससे उत्पादन भी बढ़ेगा।

पंजाब पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की से बड़े शहरों में चलने वाले उद्योगों को फायदा होगा। इनमें लुधियाना, पटियाला और मोहाली जैसे शहर शामिल है। यहां पर रात को भी उद्योग चलते है। यहां पर शिफ्टों में काम होता है।

एक रुपए सस्ता मिलेगी। भले ही एक रुपए की बात सस्ती लगे। लेकिन उद्योगों के लिए बड़ी राहत है। इसके पीछे सोच यही है कि उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए। वहीं, इससे उत्पादन में प्रगति होगी, तो सरकार के राजस्व में भी बढ़ावा होगा

बिजली के नए रेटों की सूची जारी हो गई है। लेकिन ये आदेश 16 अक्टूबर से लागू होंगे। जोकि मार्च माह तक रहेंगे।

इंडस्ट्री को बढ़ावा मिले, इसके लिए सरकार उठा रही ये कदम…

  • प्राइवेट कोयला थर्मल प्लांट खरीदा गया: पंजाब सरकार का फोकस बिजली उत्पादन भी लगा है। इसलिए विभाग की तरफ से प्राइवेट कोयला थर्मल प्लांट खरीदा गया है। वहीं, रात के समय बिजली दूसरे राज्यों को बेची भी जाती है। इस समय मुख्य रूप से मुंबई जैसे बड़े शहरों को बिजली भेजी जा रही है।
  • बाहरी राज्यों से कंपनियां कर रही निवेश: इतना ही नहीं अब पंजाब में बाहरी राज्यों से भी कंपनियां आकर निवेश कर रही है। जिसे काफी पंजाब के लिए अच्छा काफी संकेत माना जा रहा है। सीएम कह चुके है कि इसके लिए उन्होंने कई स्तर पर काम किया है।
  • इंडस्ट्री को लेकर नियम सस्ते किए: पंजाब सरकार ने इंडस्ट्री से जुड़े नियमों में काफी बदलाव किया है। अब मात्र 18 दिन में व्यक्ति को एक ही विंडो से सारी अनुमति मिलेगी। इसके पीछे की वजह भी एक है, क्योंकि राज्य में अगर उद्योग आए तो तो युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
  • एक्सपर्ट की राय पर इंडस्ट्री पॉलिसी तैयार की जा रही: सके अलावा नए उद्योग मंत्री की तरफ से 24 कमेटियां तक गठित की गई। जिसमें हर इंडस्ट्री के एक्सपर्ट जोड़े गए है। उन्हीं की राय पर सरकार की तरफ से अगली इंडस्ट्री पॉलिसी को तैयार किया जा रहा है। वहीं, सीएम खुद दिल्ली व अन्य राज्यों में जाकर उद्योगों के माहिरों से मिलकर आए है।

[ad_2]
पंजाब में उद्योगों को रात को सस्ती बिजली मिलेगी: पावरकॉम का फैसला, एक रुपए सस्ती दी जाएग बिजली, 16 अक्टूबर से लागू होगा नियम – Punjab News

क्या बदल गया है ट्रंप का मूड? 1 अक्टूबर के बीत जाने के बाद भी नहीं लागू हुआ 100% फार्मा टैरिफ Business News & Hub

क्या बदल गया है ट्रंप का मूड? 1 अक्टूबर के बीत जाने के बाद भी नहीं लागू हुआ 100% फार्मा टैरिफ Business News & Hub

Taiwan says ‘will not agree’ to making 50% of its chips in U.S. Today World News

Taiwan says ‘will not agree’ to making 50% of its chips in U.S. Today World News