[ad_1]
पंजाब सरकार की तरफ से लिया गया फैसला।
पंजाब के सरकारी डिपुओं से राशन लेने वाले लोगों को अब 31 मार्च तक हर हाल में अपना ई-केवाईसी करवाना होगा। अन्यथा उन्हें इसके बाद राशन मिलने में दिक्कत आ सकती है। यह प्रक्रिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) 2013 के तहत चल रही है। पंजाब के खाद्य
.
उन्हें जिस डिपो से राशन मिलता है, वहीं जाकर अपना केवाईसी करवाना होगा। साथ ही इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता। अगर कोई व्यक्ति इस काम के लिए पैसे मांगता है तो तुरंत विभाग को सूचित किया जाए, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
75 फीसदी लोगों ने कराया ई-केवाईसी
पंजाब के 1.55 करोड़ लोगों को सरकारी डिपुओं से सब्सिडी पर राशन मिलता है। इनमें से 1.17 करोड़ यानी 75 फीसदी लोगों ने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है। बाकी लोगों को भी जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए। सरकार ने क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी इस संबंध में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक।
दोपहर 12 बजे तक दफ्तरों में बैठेंगे FSO और DFSO
इससे पहले सरकार ने तय किया था कि खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला श्रेणी के अधिकारी, इंस्पेक्टर, एफएसओ और डीएफएसओ दोपहर 12 बजे तक जिला स्तरीय दफ्तरों में बैठेंगे। वहां बैठने के पीछे विभाग का प्रयास है कि लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान हो सके। इसके बाद वे फील्ड में जाएंगे।
विभाग के उपनिदेशक को अपने अधीन क्षेत्र में राशन वितरण के समय डिपो पर जाना होगा। जितने डिपो संभव होंगे, उन्हें कवर किया जाएगा। इसके पीछे प्रयास यह है कि एक तरफ इससे लोगों का विभाग पर भरोसा बढ़ेगा।
उनमें अच्छा भाव रहेगा। उन पर नजर रखी जाएगी। दूसरा, अधिकारियों को लोगों के सवाल जानने का मौका भी मिलेगा। वहीं, जो लोग जिला स्तरीय दफ्तरों में नहीं जा सकते, वे भी विभाग तक अपना फीडबैक पहुंचा सकेंगे।
[ad_2]
पंजाब में ई-केवाईसी के बाद ही मिलेगा राशन: 31 मार्च आखिरी तारीख, डिपो पर ही होगी केवाईसी, दोपहर 12 बजे तक बैठेंगे कर्मचारी – Punjab News