in

पंजाब में अब पंजाबी भाषा में आएंगे बिजली बिल: सरकार ने हाईकोर्ट में दी जानकारी, अंग्रेजी में मीटर रीडर से खुद मांगना होगा – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में अब पंजाबी भाषा में आएंगे बिजली बिल:  सरकार ने हाईकोर्ट में दी जानकारी, अंग्रेजी में मीटर रीडर से खुद मांगना होगा – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अब पंजाब में लोगों को पंजाबी में ही आएंगे बिजली के बिल।

पंजाब में लोगों को अंग्रेजी भाषा में आ रहे बिजली के बिल मामले को लेकर दायर याचिका पर आज (23 जनवरी को) पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में पंजाब सरकार ने अदालत में जवाब दिया है कि अब राज्य में पंजाबी भाषा में बिल आना शुरू हो गए हैं

.

2010 से पहले अंग्रेजी और पंजाबी में आते थे बिल

याची ने हाईकोर्ट में दलील दी थी कि 2010 पीएसपीसीएल बना था। इसके बाद से बिजली के बिल अंग्रेजी भाषा में आना शुरू हो गए थे। जबकि इससे पहले जब बिजली बोर्ड होता था तो लोगों के पास बिल एक साइड से पंजाबी भाषा और दूसरी साइड में अंग्रेजी भाषा में होते थे। जिससे लोगों को बिल समझने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आती थी। लेकिन इस प्रक्रिया की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

बिजली बिल (फाइल फोटो)

इस वजह से भी बिल पंजाबी में जरूरी

याची ने कहा कि बिजली के बिल पर कई तरह के टैक्स व सेस लगते हैं। लेकिन पंजाब के कई गांवों में लोगों को बिल को समझने में दिक्कत आती थी, जबकि पंजाब में पंजाबी राज भाषा एक्ट 2008 लागू हैं। ऐसे में नियम है कि पंजाब के सारे सरकारी दफ्तरों में पंजाबी भाषा में कामकाज होगा। जो कि एक्ट का उल्लंघन था। इसके बाद इस मामले की सुनवाई हुई। याची ने कहा कि इससे लोगों आसानी से अपने बिल जान सकेंगे।

[ad_2]
पंजाब में अब पंजाबी भाषा में आएंगे बिजली बिल: सरकार ने हाईकोर्ट में दी जानकारी, अंग्रेजी में मीटर रीडर से खुद मांगना होगा – Punjab News

OLA-Uber की बढ़ी मुसीबत! iPhone और Android पर अलग प्राइस दिखाना पड़ा भारी, सरकार ने भेजा नोटिस Today Tech News

OLA-Uber की बढ़ी मुसीबत! iPhone और Android पर अलग प्राइस दिखाना पड़ा भारी, सरकार ने भेजा नोटिस Today Tech News

दिल्ली में अचानक हुई गर्मी इन लोगों को देगी तगड़ी दिक्कत, बरतें ये सावधानी वरना… Health Updates

दिल्ली में अचानक हुई गर्मी इन लोगों को देगी तगड़ी दिक्कत, बरतें ये सावधानी वरना… Health Updates