[ad_1]
पंजाब के गवर्नर से मुलाकात कर आते बीजेपी नेता।
पंजाब बीजेपी के एक डेलिगेशन ने आज चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने साहनेवाल हलके के 11 इलाकों में हो रही अवैध माइनिंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वहां लोगों के पक्ष में गई महिला एडवो
.
11 गांवों के लोग हैं परेशानी में
बीजेपी नेताओं ने कहा कि इन 11 गांवों के लोग नहीं चाहते कि उनके इलाके में माइनिंग हो। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी बनाई जाए और गहराई से पड़ताल की जाए। इस दौरान उन्होंने मीडिया को कुछ फोटो भी दिखाए। नेताओं ने चेतावनी दी कि वे अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं, लेकिन यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। सरपंचों ने बताया कि यह गंभीर मुद्दा है। उन्होंने राज्यपाल को गांव की सारी कहानी बताई है। साथ ही आरोपियों पर उच्च कार्रवाई की मांग की है।
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मिलते बीजेपी नेता व गांवों के सरपंच।
सडकें टूटी, लोग परेशान
गांव के सरंपचों व नेताओं ने बताया कि यह अवैध माइनिंग का खेल पूरी रणनीति के तहत चल रहा है। गांव वालों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इलाके में सड़के टूट गई है। पर्यावरण पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
[ad_2]
पंजाब बीजेपी नेता राज्यपाल से मिले: साहनेवाल के 11 गांवों में हो रही अवैध माइनिंग, नेताओं और पुलिस पर उठाए सवाल – Punjab News