[ad_1]
पॉलिसी को लेकर जानकारी देते हुए दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और पंजाब आप के प्रभारी मनीष सिसोदिया।
पंजाब में बाढ़ से प्रभावित किसानों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार ऐसी पॉलिसी लाने वाली है, जिससे किसानों को अपने खेतों में जमा रेत हटाने क
.
दरअसल, बाढ़ के कारण पंजाब के कई जिलों में खेतों में मोटी परत के रूप में रेत जम गई है। इससे न केवल मौजूदा फसल बर्बाद हो गई, बल्कि भविष्य की खेती पर भी संकट गहराया है। किसानों की सबसे बड़ी चिंता यही है कि अगर यह रेत जमीन पर पड़ी रही तो आने वाले मौसम में नई फसल बोना मुश्किल होगा।
सिसोदिया बोले- माइनिंग पॉलिसी में बदलाव लाया जाएगा
सिसोदिया ने बताया कि मौजूदा माइनिंग पॉलिसी के तहत किसानों को अपने खेतों से रेत हटाने की अनुमति नहीं है। लेकिन मौजूदा हालात असामान्य हैं, इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान से बातचीत के बाद निर्णय लिया गया है कि नई पॉलिसी लाकर किसानों को अपने खेतों से रेत हटाने की छूट दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान यह समस्या लगभग हर जगह सुनने को मिली। किसान अपने घर, पशुओं और बीमारियों की परेशानियों के साथ-साथ इस बात से सबसे ज्यादा चिंतित हैं कि अगर खेतों से रेत नहीं हटाई गई तो उनकी आने वाली फसल पूरी तरह चौपट हो जाएगी।
सिसोदिया बोले- अगले 48 घंटे में हो सकती है घोषणा
सिसोदिया ने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री मान अगले एक-दो दिनों में इस संबंध में घोषणा करेंगे। सरकार चाहती है कि किसान अपने खेतों से रेत निकालकर उन्हें खेती योग्य बना सकें। इससे न केवल किसानों की चिंता दूर होगी, बल्कि पंजाब की खेती फिर से पटरी पर लौट सकेगी।
गौरतलब है कि बाढ़ ने पंजाब में हजारों एकड़ खेतीबाड़ी जमीन को बर्बाद कर दिया है। ऐसे में सरकार का यह कदम किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है।
[ad_2]
पंजाब बाढ़ प्रभावित किसान अपने खेतों में कर पाएंगे माइनिंग: सरकार ने बनाई नई पॉलिसी, 48 घंटे में ऐलान संभव; पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने दी जानकारी – Jalandhar News