{“_id”:”67721296c085da02650862b4″,”slug”:”punjab-bandh-today-farmers-will-give-way-only-to-emergency-vehicles-protest-will-continue-till-4-pm-2024-12-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पंजाब बंद आज: किसान इमरजेंसी वाहनों को ही देंगे रास्ता, शाम 4 बजे तक चलेगा धरना; आंदोलन के कारण 163 ट्रेन रद्द”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पंजाब बंद के कारण यात्री परेशान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किसान यूनियनों की ओर से किए पंजाब बंद से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। इस दौरान हाईवे बंद होने से से निकलने वालों के लिए परेशानी हो सकती है। चूंकि यह धरना सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा, इसलिए कई जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। इस बंद को लेकर किसान संगठनों ने आम जनता से अपील की है कि उनका सहयोग करें।
Trending Videos
जिले में खरड़, डेराबस्सी, सरमीणी, दप्पर टोल प्लाजा, बरवाला चौक, भांखरपुर और मैकडोनाल्ड के पास किसानों का धरना हो सकता है। जिसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। उन्होंने बताया कि जिला मोहाली के खरड़, मोहाली, घडुआं, माजरी ब्लाकों को पूर्ण तौर पर बंद रखा जाएगा।
किसानों की ओर से लगाए जाने वाले धरने के बीच यदि इमरजेंसी का वाहन फंसता है तो उसे निकालने की व्यवस्था की जाएगी। खरड़ में बस स्टैंड, लांडरा और बनूड़ के रास्तों के साथ ही चंडीगढ़ की ओर देसूमाजरा फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे के रास्ते पर धरना लगाया जा सकता है। एक धरना एयरपोर्ट चौक पर लग सकता है और लुधियाना रोड पर टोल प्लाजा के बाहर भी किसानों के जुटने की आशंका है।
#
मोहाली में व्यापार मंडल के महासचिव से मिले किसान
30 दिसंबर को पंजाब बंद के आह्वान के तहत किसान नेताओं ने व्यापार मंडल मोहाली के महासचिव सरबजीत सिंह पारस से मुलाकात की और बंद में समर्थन देने की अपील की। किसान नेताओं ने 30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यभर में बंद को सफल बनाने की उम्मीद जताई है।
खरड़ में की थी इसको लेकर बैठक
खरड़ में भारतीय किसान यूनियन सिद्वुपुर तथा लखोवाल की अनाज मंडी खरड़ में मीटिंग के दौरान पंजाब के राज्य प्रेस सचिव मेहर सिंह थेड़ी के साथ दोनों यूनियनों के जिला प्रधान रविंदर सिंह देहकलां और दविंदर सिंह देहकलां भी मौजूद रहे। सभी ने कहा कि 30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खरड़ बस स्टैंड तथा डेराबस्सी ब्लाक के सरमीणी हाईवे पर रोष धरना देकर यातायात जाम किया जायेगा।
यूनियन नेताओं द्वारा किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर वर्ग,आड़ती और किसान समर्थकों को अपील की गई कि वह पंजाब बंद का समर्थन करते हुये किसान यूनियनों द्वारा दिये जा रहे धरनों में बढ़चढ़ कर भाग लें। डेराबस्सी में ब्लाक प्रेसीडेंट सिद्धूपुर यूनियन जसविंदर सिंह टिवाना ने कहा कि धरने को सफल बनाने के लिए बेहतर प्रयास किया जाएगा।
[ad_2]
पंजाब बंद आज: किसान इमरजेंसी वाहनों को ही देंगे रास्ता, शाम 4 बजे तक चलेगा धरना; आंदोलन के कारण 163 ट्रेन रद्द