[ad_1]
पंजाब पुलिस का मुलाजिम सिविल ड्रेस में था। ऐसे में कार के सामने पिस्टल तानने से अफरा-तफरी मच गई।
राजस्थान के जैसलमेर में नशा तस्कर को पकड़ने के लिए पहुंची पंजाब पुलिस की जमकर किरकिरी हुई है। पंजाब पुलिस ने नशा तस्कर की जगह टूरिस्ट की गाड़ी को घेरकर रोक लिया। फिर सरेआम चौक पर टूरिस्ट पर पिस्टल तान दी।
.
पुलिस को हरियाणा नंबर की कार में NDPS केस के वांटेड के बारे में पता चला था। हालांकि वैरिफिकेशन के बाद पता चला कि हरियाणा नंबर की कार वाला नशा तस्कर नहीं बल्कि टूरिस्ट है।
तब तक वहां जैसलमेर की पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने टूरिस्ट को वहां से जाने दिया गया और उसकी गाड़ी भी छोड़ दी गई। पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।
घटनाक्रम से जुड़ी फोटोज…
पंजाब पुलिस के जवान बदमाश की तलाश में जैसलमेर पहुंचे थे।

हरियाणा नंबर की कार को देखकर उसे रुकवाया। इसी दौरान एक जवान ने पिस्टल तान दी।

सूचना पर पहुंची जैसलमेर पुलिस ने मामले को शांत कराया।
सिलसिलेवार ढंग से जानिए, क्या है पूरा मामला…
- 6 मेंबरों की टीम पहुंची जैसलमेर, नशा तस्कर की थी तलाश: जानकारी के मुताबिक जैसलमेर में बुधवार को पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की 6 मेंबरों की टीम पहुंची हुई थी। मामला नीरज बस स्टैंड के पास का बुधवार दोपहर का है। पंजाब पुलिस NDPS के किसी मामले में एक फरार नशा तस्कर की तलाश कर रही थी। जिसकी लोकेशन जैसलमेर आ रही थी, इसी कारण उसे सर्च करने यह टीम आई थी।
- हरियाणा नंबर की कार रुकवाई, जवान ने पिस्टल ताना: इसी दौरान हरियाणा नंबर की एक गाड़ी को देखकर पंजाब पुलिस की टीम ने उसे रोका और घेर लिया। टीम का एक जवान गाड़ी के सामने पिस्टल तानकर खड़ा हो गया। इसके बाद गाड़ी सवारों से पूछताछ की गई। कार को रोककर टीम ने युवक से पूछताछ की और उसकी पहचान की पुष्टि की। इसके बाद टीम ने नियमानुसार कार और युवक को छोड़ दिया।
- सिविल वर्दी में थी पुलिस, अफरातफरी मची: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस की टीम सादी वर्दी में थी और गाड़ी को रुकवाने के लिए हथियार तानते हुए ऑपरेशनल तरीका अपनाया। अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखकर आसपास मौजूद लोगों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया। लोगों को पहले समझ नहीं आया कि हथियारबंद लोग कौन है, लेकिन बाद में स्थिति स्पष्ट हुई।
जैसलमेर पुलिस ने कहा- ऑपरेशनल जानकारी पर आई थी पंजाब पुलिस घटना के बाद कोतवाली एसएचओ सुरजाराम ने बताया कि शहर में लगातार गश्त और निगरानी जारी है। उन्होंने कहा- लोगों को इस घटना से घबराने की जरूरत नहीं है। पंजाब पुलिस अपनी ऑपरेशनल जानकारी के आधार पर यहां आई थी। स्थानीय स्तर पर हालात पूरी तरह सामान्य है और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
घटना अचानक लेकिन नियमित प्रक्रिया के तहत ऑपरेशन पुलिस अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी संदिग्ध सूचना पर इंटर-स्टेट पुलिस टीमें संयुक्त रूप से कार्रवाई करती हैं, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर समय रहते नकेल कसी जा सके। घटना भले ही अचानक हुई हो, लेकिन यह एक नियमित प्रक्रिया के तहत किया गया ऑपरेशन था।
[ad_2]
पंजाब पुलिस ने राजस्थान में टूरिस्ट पर पिस्टल तानी: सिविल वर्दी में मुलाजिम ने हरियाणा नंबर की कार घेरी; लोगों में अफरातफरी मची – Mohali News

