in

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को कराया डिपोर्ट: बटाला पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, 2022 में भाग गया था ऑस्ट्रिया – Punjab News Today World News

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को कराया डिपोर्ट:  बटाला पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, 2022 में भाग गया था ऑस्ट्रिया – Punjab News Today World News

[ad_1]

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को ऑस्ट्रिया से डिपोर्ट करवाया है।

पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से एक शातिर आरोपी अमृतपाल सिंह को ऑस्ट्रिया से डिपोर्ट करवाया गया है। अमृतपाल सिंह पीओ घोषित था। वह मूलरूप से गांव भोमा थाना घुम्मन का रहने वाला है। काफी समय से ऑस्ट्रिया में रह रहा था। पंजाब पुलिस ने नई दिल

.

DGP पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह हत्या, हत्या के प्रयास, नशीले पदार्थों की तस्करी और आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न जघन्य अपराधों में शामिल रहा है।

2022 में दुबई के रास्ते गया था ऑस्ट्रिया

एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर ने बताया कि आरोपी अमृतपाल सिंह कई मामलों में पीओ घोषित किया गया था। 2022 में दुबई और सर्बिया के रास्ते ऑस्ट्रिया भाग गया था और तब से गिरफ्तारी से बच रहा था। अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों के सहयोग के बाद पुलिस उसे वापस देश में लाने में कामयाब रही है। पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी। उम्मीद है कि कई राज खुलेंगे।

राजनीतिक शरण लेने की फिराक में था

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी काफी शातिर था। उसने वहां पर राजनीतिक शरण लेने की कोशिश तक की थी। इसके लिए उसने आवेदन भी किया था। लेकिन पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस ने मजबूती से अपना पक्ष वहां की अथॉरिटी के समक्ष रखा। जिस वजह से वह इस चीज में कामयाब नहीं हो पाया।

पंजाब पुलिस नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह रोमी हॉन्गकॉन्ग से प्रत्यर्पण करवाकर लेकर आई है। (फाइल फोटो)

रोमी का हॉन्गकॉन्ग से प्रत्यर्पण करवाया

इससे पहले 22 अगस्त को पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टर माइंड रमनजीत सिंह रोमी का हांगकांग से प्रत्यर्पण करवाया था।। आरोपी को वहां से खुद पंजाब पुलिस लेकर आ ई है। रोमी नाभा जेल से फरार हुए लोगों का सबसे बड़ा मददगार था। आरोपी दो दिन पहले अमृतसर की जेल में शिफ्ट किया है।

[ad_2]
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को कराया डिपोर्ट: बटाला पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, 2022 में भाग गया था ऑस्ट्रिया – Punjab News

अमृतसर के युवक की दुबई में मौत:  इंटरनेशनल एयरपोर्ट से परिजनों ने रिसीव किया शव, दिमाग की धमनी फटने से गई जान – Amritsar News Today World News

अमृतसर के युवक की दुबई में मौत: इंटरनेशनल एयरपोर्ट से परिजनों ने रिसीव किया शव, दिमाग की धमनी फटने से गई जान – Amritsar News Today World News

जयशंकर बोले-1984 में हाईजैक हुए प्लेन में मेरे पिता थे:  मैं हाईजैकर्स से डील कर रहा था, मां से कहा अभी घर नहीं आउंगा Today World News

जयशंकर बोले-1984 में हाईजैक हुए प्लेन में मेरे पिता थे: मैं हाईजैकर्स से डील कर रहा था, मां से कहा अभी घर नहीं आउंगा Today World News