[ad_1]
पंजाब पुलिस ने संगठित अपराध और गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए नई पहल की है। पुलिस की ओर से इसी के मद्देनजर एक स्पेशल हेल्पलाइन शुरू की गई है। इस हेल्पलाइन पर आने वाली कॉल्स को तुरंत एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और संबंधित जिला पुलिस को सौंपा जा
.
डीजीपी गौरव यादव ने खुद कॉल कर हेल्पलाइन का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह टोल-फ्री हेल्पलाइन खास तौर पर संगठित और गैंगस्टर अपराधों के लिए शुरू की गई है। इसका नंबर 1800 330 1100 है। इस पर लोग स्वतंत्र रूप से कॉल कर सकते हैं और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
ऐसे चलेगी यह हेल्पलाइन
डीजीपी ने कहा कि यदि किसी को रंगदारी की कॉल आती है या किसी को गैंगस्टर से जुड़ी सूचना मिलती है या कोई सीक्रेट जानकारी पुलिस के साथ साझा करनी हो, तो इस हेल्पलाइन का उपयोग करें।
इस पर आने वाली कॉल्स पर तुरंत कार्रवाई होगी। AGTF के अधिकारी इन कॉल्स को हैंडल करेंगे और जहां आपात स्थिति होगी, वहां तुरंत संबंधित जिले की पुलिस को सूचित किया जाएगा। सारी शिकायतों पर नजर रखी जाएगी।
डीजीपी ने खुल फोन कर हेल्पलाइन चेक की
शुभारंभ के दौरान डीजीपी गौरव यादव ने खुद इस नंबर पर कॉल कर चेक किया। कॉल रिसीव होते ही उन्हें कहा गया—“पंजाब पुलिस की हेल्पलाइन में आपका स्वागत है।” इसके बाद डीजीपी ने पूछा, “क्या यह संगठित अपराध और गैंगस्टर क्राइम वाली हेल्पलाइन है? मैं चेक कर रहा हूं कि कॉल्स सही तरीके से लैंड होती हैं या नहीं।”
इस पर ऑपरेटर ने जवाब दिया कि इस नंबर पर आने वाली सभी कॉल्स संबंधित थाने और AGTF तक पहुंचाई जाती हैं। डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों पर तुरंत और सक्रिय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
[ad_2]
पंजाब पुलिस की गैंगस्टरों-आर्गेनाइज्ड क्राइम के लिए स्पेशल हेल्पलाइन: 18003301100 पर कॉल करनी होगी, शिकायतें AGTF के अफसर करेंगे डील – Chandigarh News

