in

पंजाब पुलिस की इंस्टा क्वीन, बदमाशी वाले गानों की शौकीन: थार की बोनट पर काटा केक, राडो-रोलेक्स जैसे ब्रांड पसंद, नशा बरामदगी पर बोली- सब झूठ है – Bathinda News Chandigarh News Updates

पंजाब पुलिस की इंस्टा क्वीन, बदमाशी वाले गानों की शौकीन:  थार की बोनट पर काटा केक, राडो-रोलेक्स जैसे ब्रांड पसंद, नशा बरामदगी पर बोली- सब झूठ है – Bathinda News Chandigarh News Updates

[ad_1]

लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर ने थार गाड़ी के साथ वर्दी में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

पंजाब के बठिंडा में गिरफ्तार हुई इंस्टा क्वीन लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर बदमाशी वाले गानों की शौकीन है। उसने इंस्टाग्राम पर अपनी जितनी भी रील्स बनाई हैं, सभी के बैकग्राउंड में ऐसे ही गाने लगाए हैं। वहीं जिस थार में उससे हेरोइन बरामद की गई, उसके बोनट

.

हालांकि नशा बरामदगी पर उसने कहा कि ये सब झूठ है। इसके बाद उसने मुंह छिपा लिया। पंजाब पुलिस अमनदीप को नौकरी से बर्खास्त कर चुकी है। उससे 17 ग्राम से ज्यादा हेरोइन मिली थी।

इंस्टाग्राम क्वीन से जुड़ी 7 अहम बातें…

1. 10 साल पहले शादी हुई चिट्टे के साथ पकड़ी गई अमनदीप कौर का जन्म बठिंडा की भुच्चो मंडी में हुआ है। उसके माता-पिता भुच्चो मंडी में ही रहते हैं और एक भाई है। अमनदीप कौर की शादी 2015 में बठिंडा की ही अमरपुरा बस्ती में हुई। अभी वह पति से अलग रह रही है। सोशल मीडिया पर लाइव हुई एक महिला गुरमीत कौर ने अमनदीप पर आरोप लगाया है कि वह 2022 से उसके पति बलविंदर सिंह के साथ रिलेशनशिप में है। उसने बताया कि अमनदीप को शादी के बाद उसके पति ने किसी SHO के साथ पकड़ लिया था, जिसके बाद वह ससुराल छोड़ चुकी है। आरोप है कि पति पर भी उसने पर्चा करवा दिया था।

लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के इंस्टाग्राम पर साढ़े 14 से हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

2. कोरोना काल में बलविंदर के संपर्क में आई मार्च 2020 में जब कोरोना के कारण भारत में लॉकडाउन लगा तब एंबुलेंस को आने-जाने की छूट थी। बलविंदर एंबुलेंस चलाता था तो पुलिस के नाकों से गुजरता था। इस दौरान बठिंडा में एक नाके पर अमनदीप कौर ने बलविंदर को पूछताछ के लिए रोका। देखने में बलविंदर सुंदर था तो उसने उसका नंबर ले लिया और दोनों में नजदीकियां बन गईं। इसके बाद अमनदीप कौर को कोरोना काल में एंबुलेंस की आड़ में चिट्टा सप्लाई का आइडिया आया। इसके बाद दोनों ने एंबुलेंस से चिट्टा सप्लाई का धंधा शुरू कर दिया।

लेडी कॉन्स्टेबल ने एक कार्यक्रम में बनाई रील। इसमें उसने पाकिस्तानी सूट पहन रखा है।

लेडी कॉन्स्टेबल ने एक कार्यक्रम में बनाई रील। इसमें उसने पाकिस्तानी सूट पहन रखा है।

3. तीन साल पहले हाई वोल्टेज ड्रामा कर चुकी, फिनाइल भी पिया गिरफ्तारी के बाद लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के मामले की पुरानी परतें भी उधड़ रही हैं। इससे पहले 2022 में अमनदीप कौर SSP दफ्तर बठिंडा के सामने फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। यह ड्रामा इसने और इसके साथी ने मारपीट के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए किया था। पुलिस को उस समय लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर और उसके साथी को संभालने में दो घंटे लग गए थे। नहीं मानने पर इनकी गिरफ्तारी की गई थी।

सरसों का साग काटती हुई अमनदीप कौर।

सरसों का साग काटती हुई अमनदीप कौर।

4. मारपीट के मामले में सिविल अस्पताल बठिंडा में डॉक्टरों से बदसलूकी अमनदीप कौर इस समय जिस बलविंदर सिंह के साथ रिलेशनशिप में रह रही है, 2022 में उसने इसकी पत्नी को पीट दिया था। इस मारपीट के बाद वह और बलविंदर सिंह दोनों सिविल अस्पताल बठिंडा में एडमिट हो गए। दोनों ने यहां पर डॉक्टरों और नर्सों के साथ बदसलूकी की, जिसके बाद डॉक्टरों और नर्सों ने हड़ताल का अल्टीमेटम दे दिया। डॉक्टर हड़ताल पर गए तो अस्पताल की पुलिस चौकी ने डॉक्टर दीप रत्न के बयान पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया। केस दर्ज होने की जानकारी पर अमनदीप कौर ने सिविल अस्पताल बठिंडा की इमरजेंसी में फिनाइल की गोलियां निगलनी चाहीं और दो घंटे तक खूब हंगामा किया।

कॉन्स्टेबल के साथी की पत्नी ने दावा किया कि अमनदीप पुलिस विभाग में 'मेरी जान' के नाम से मशहूर है।

कॉन्स्टेबल के साथी की पत्नी ने दावा किया कि अमनदीप पुलिस विभाग में ‘मेरी जान’ के नाम से मशहूर है।

5. चिट्‌टे की काली कमाई से पाकिस्तानी सूटों, गुच्ची, राडो, रोलेक्स जैसे ब्रांड की शौकीन चिट्टा बेचकर काली कमाई करने वाली लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर ने बठिंडा में आलीशान कोठी बना रखी है। इसके साथ ही वह महंगे विदेशी ब्रांड की भी शौकीन है। इंस्टा रील पर इन ब्रांड का शोऑफ करती भी नजर आती है। इसमें उसके हाथ में राडो और रोलेक्स जैसी घड़ियां नजर आती हैं। वह पाकिस्तानी सूटों की भी शौकीन है। पाकिस्तान के सूटों के साथ रील बनाते हुए उसने पंजाबी गीत भी बैकग्राउंड में बजा रखा है। गुच्ची जैसे ब्रांड के महंगे चश्मे भी उसके पास हैं।

इंस्टाग्राम पर थार के साथ लेडी कॉन्स्टेबल ने शेयर की रील।

इंस्टाग्राम पर थार के साथ लेडी कॉन्स्टेबल ने शेयर की रील।

#

6. बदमाशी वाले गीतों पर रील बनाने की शौकीन अमनदीप की ज्यादातर इंस्टा रीलों में सिद्धू मूसेवाला, आर नेत और अमृतमान के गीत हैं। इनमें से कई गीत बदमाशी वाले हैं। लेटेस्ट रील में अमनदीप कौर पंजाबी गीत पर एक्ट करती नजर आती है। इसके बोल हैं दस्स किदी कंद उत्ते फोटो टंगणी, केहड़ा-केहड़ा बिल्लों सुनियारा लुट्‌टणा, तू कैंदा टलजा नीं, दस्स किदां टलिए, पुट्‌ठे कम्मां च त मेरे नाल पुलिस रलिए। इसका हिंदी में मतलब है कि बताओ किसको मारकर उसकी फोटो को दीवार पर टांगना है। कौन सा ज्वेलर लूटना है, तू कहता है कि इन कामों को छोड़ दे, लेकिन कैसे छोड़ूं सभी गलत कामों में तो मेरे साथ पुलिस मिली हुई है।

7. 17 फरवरी को बर्थडे की तस्वीरें की शेयर, थार के बोनट पर रखा केक धी सरदारां दी यानी सरदारों की बेटी सॉन्ग के साथ रील बनाकर अमनदीप कौर ने 17 फरवरी को इसे अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है। इसमें वह केक दिखा रही है। इसमें उसके पेरेंट्स भी पीछे दिख रहे हैं और उसने थार के बोनट पर बर्थडे केक रखा है। हालांकि ये मेंशन नहीं किया है कि केक किसके बर्थडे का है। जिस थार के बोनट पर केक रखा है इसी थार में वह हेरोइन के साथ पकड़ी गई।

ये तस्वीर 17 फरवरी की है। मनदीप कौर ने थार के बोनट पर बर्थडे केक रखा था।

ये तस्वीर 17 फरवरी की है। मनदीप कौर ने थार के बोनट पर बर्थडे केक रखा था।

लेडी कॉन्स्टेबल के केस में क्या-क्या हुआ, 5 पॉइंट्स में जानिए

1. थार में नशे समेत गिरफ्तार किया गया लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को बठिंडा में बादल रोड पर बुधवार रात अरेस्ट किया गया। उसकी थार के गियर बॉक्स से 17 ग्राम से ज्यादा हेरोइन मिली। वह मानसा में तैनात थी, लेकिन उसे अभी बठिंडा पुलिस लाइन में अटैच किया गया था।

2. कोर्ट में मुंह छिपाती दिखी गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को उसे बठिंडा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। इस दौरान वह मुंह छिपाती रही। जब उससे पूछा गया कि क्या आप कुछ कहना चाहती हैं तो बोली- झूठ है ये सब। इसके साथ ही दुपट्‌टे से अपना मुंह ढक लिया। इस दौरान उसने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था। किसी भी दूसरे सवाल का जवाब देने से पहले वह तेज कदमों से पुलिस की गाड़ी में बैठकर चली गई।

पुलिस ने बठिंडा में बादल रोड पर अमनदीप कौर को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बठिंडा में बादल रोड पर अमनदीप कौर को गिरफ्तार किया।

3. पुलिस ने नौकरी से बर्खास्त किया कोर्ट में पेशी के बाद IGP हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने लेडी कॉन्स्टेबल के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हेरोइन के साथ पकड़ी गई लेडी कॉन्स्टेबल को SSP मानसा ने तुरंत नौकरी से डिसमिस कर दिया है। CM भगवंत मान की नशे के साथ पकड़े गए मुलाजिमों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की हिदायतें हैं।

4. प्रॉपर्टी की भी जांच होगी लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के खिलाफ सरकारी प्रोसीजर को फॉलो करते हुए आर्टिकल 311 के तहत कार्रवाई की गई है। इसकी सारी प्रापर्टीज की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। अगर प्रॉपर्टीज अवैध निकलती हैं तो वैसी ही कार्रवाई होगी जैसी अन्य नशा तस्करों के मामले में होती है। इसकी आगे की जांच के लिए SSP बठिंडा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें कहा गया कि वह लेडी कॉन्स्टेबल के सारे लिंक का पता लगाएं और उन पर भी कार्रवाई करें।

5. डोप टेस्ट नेगेटिव आया अमनदीप कौर के हेरोइन के साथ पकड़े जाने के बाद कहा जा रहा था कि वह खुद भी हेरोइन का नशा करती है। हालांकि कोर्ट में पेशी से पहले उसका डोप टेस्ट कराया गया, जो नेगेटिव आया। हांलाकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभी आरोप ही हैं। इसकी भी जांच करवाई जाएगी।

——————-

लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

पंजाब पुलिस की ‘इंस्टा-क्वीन’ नौकरी से बर्खास्त, थार में हेरोइन समेत पकड़ी गई, हरियाणा में बेचती थी नशा

हरियाणा में हेरोइन बेचने वाली पंजाब पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। बीते कल ही सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर सीनियर लेडी कॉन्स्टेबल को बठिंडा पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
पंजाब पुलिस की इंस्टा क्वीन, बदमाशी वाले गानों की शौकीन: थार की बोनट पर काटा केक, राडो-रोलेक्स जैसे ब्रांड पसंद, नशा बरामदगी पर बोली- सब झूठ है – Bathinda News

VIDEO : फतेहाबाद में जाखल मार्केट कमेटी के सचिव बलवान सिंह बोले, गेहूं खरीद को लेकर पुख्ता इंतजाम  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में जाखल मार्केट कमेटी के सचिव बलवान सिंह बोले, गेहूं खरीद को लेकर पुख्ता इंतजाम Haryana Circle News

VIDEO : अंबाला में तीन साल की मासूम पर कुत्ते का हमला, चेहरा नोंचा व कान भी कटकर लटका Latest Haryana News

VIDEO : अंबाला में तीन साल की मासूम पर कुत्ते का हमला, चेहरा नोंचा व कान भी कटकर लटका Latest Haryana News