in

पंजाब पुलिस-आतंकी के गुर्गों में मुठभेड़: 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग; जालंधर क्राइम ब्रांच के 2 कॉन्स्टेबल, 2 गैंगस्टरों को लगी गोली – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाब पुलिस-आतंकी के गुर्गों में मुठभेड़:  50 राउंड से ज्यादा फायरिंग; जालंधर क्राइम ब्रांच के 2 कॉन्स्टेबल, 2 गैंगस्टरों को लगी गोली – Jalandhar News Chandigarh News Updates


बदमाशों को पकड़ने के लिए खेतों से जाते पुलिसकर्मी और उन पर गोलियां चलाता पुलिसकर्मी।

पंजाब के जालंधर में शुक्रवार सुबह पुलिस और आतंकी गैंगस्टर लखबीर लांडा उर्फ लांडा हरिके के गुर्गों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई।

.

क्रॉस फायरिंग में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच के 2 कॉन्स्टेबल घायल हो गए। वहीं लांडा के दोनों साथियों को भी गोलियां लगी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनमें भीखा नंगल गांव का जसकरण सिंह उर्फ करण और फगवाड़ा के मेहली गेट, मोहल्ला थानेदारा का रहने वाला फतेहदीप सिंह उर्फ प्रदीप सैनी शामिल है।

पुलिस को उनसे कुल 7 पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। हथियार एक थैले में भरकर रखे हुए थे। इस एनकाउंटर से जुड़े 2 वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पुलिस वाले फसल-पेड़ों की आड़ में गैंगस्टरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरे वीडियो में एक कॉन्स्टेबल गैंगस्टरों पर फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। घायल हुए पुलिस कॉन्स्टेबल और दोनों गैंगस्टरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल गैंगस्टर को उठाकर ले जाते पुलिसकर्मी।

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि ये दोनों गैंगस्टर जेल से जमानत पर छूटे थे। उसके बाद से विदेश में बैठे लखबीर लांडा के संपर्क में थे। उनके ठीक होने पर इसके बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी।

जालंधर में पुलिस मुठभेड़ से जुड़ी 5 PHOTOS….

एनकाउंटर के बाद जमीन पर गिरे बदमाश को घेरकर खड़ी पुलिस।

एनकाउंटर के बाद जमीन पर गिरे बदमाश को घेरकर खड़ी पुलिस।

एनकाउंटर के बाद जमीन पर गिरा बदमाश।

एनकाउंटर के बाद जमीन पर गिरा बदमाश।

मुठभेड़ में घायल हुआ कॉन्स्टेबल।

मुठभेड़ में घायल हुआ कॉन्स्टेबल।

गैंगस्टरों के पास थैले में भरे मिले हथियार।

गैंगस्टरों के पास थैले में भरे मिले हथियार।

आरोपियों से बरामद किए गए हथियार और कारतूस।

आरोपियों से बरामद किए गए हथियार और कारतूस।

सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए मुठभेड़ की पूरी कहानी…

क्राइम ब्रांच को मिला था इनपुट, पीछा किया तो खेतों में घुसे पुलिस के मुताबिक कमिश्नरेट की क्राइम ब्रान्च को इनपुट मिला था कि लांडा के 2 साथी थाना सदर के इलाके में मूवमेंट कर रहे हैं। जिसके बाद इंचार्ज रविंदर कुमार की अगुआई में क्राइम ब्रांच की टीम उनका पीछा करने में जुट गई। गांव कंगनीवाल में पुलिस ने इन पर घेरा डाल लिया। यह देखकर वह खेतों में घुसकर छुप गए।

पुलिस ने फायरिंग से पहले गांव को अलर्ट किया पुलिस को इनके पास हथियारों के भी इनपुट थे। ऐसे में मुठभेड़ की सूरत में गांव में कोई नुकसान न हो, इसके लिए पुलिस ने ग्रामीणों को पहले अलर्ट कर दिया। उन सभी को अपने घर के भीतर ही रहने को कहा गया। खेतों से लगता सारा एरिया भी खाली कराया गया।

खेतों से सटे पेड़ों की आड़ लेकर बदमाशों से मुठभेड़ करता पुलिसकर्मी।

खेतों से सटे पेड़ों की आड़ लेकर बदमाशों से मुठभेड़ करता पुलिसकर्मी।

गैंगस्टरों को भनक लगी तो फायरिंग कर दी पुलिस की मजबूत घेराबंदी की भनक लगी तो गैंगस्टरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसकी चपेट में आकर 2 कॉन्स्टेबल घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से कुछ मिनटों तक ताबड़तोड़ क्रॉस फायरिंग हुई। करीब 50 राउंड फायरिंग हुई।

गोली लगने के बाद गिरे गैंगस्टर पुलिस की फायरिंग के आगे बदमाश ज्यादा देर नहीं टिक सके। एक गैंगस्टर के पैर और दूसरे की कोहनी में पुलिस की गोली लगी। जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े। उनकी तरफ से फायरिंग बंद होने पर पुलिस टीम वहां पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस वालों ने खुद उठाकर खेतों से उन्हें एंबुलेंस में डाला। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

फायरिंग के बीच बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश करते पुलिसकर्मी।

फायरिंग के बीच बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश करते पुलिसकर्मी।

पुलिस कमिश्नर बोले- लांडा के टच में थे, किसी साथी का इंतजार कर रहे थे मुठभेड़ खत्म होने के बाद जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ये दोनों आतंकी लांडा के टच में थे। इन दोनों के खिलाफ पहले भी हत्या, फिरौती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

ये जमानत पर छूटे लेकिन बाहर आते ही फिर लांडा के संपर्क में आ गए। पुलिस से बचने के लिए दोनों आरोपी लगातार अपने रहने का ठिकाना बदल रहे थे। जिस वक्त पुलिस ने उन्हें घेरा, वह कंगनीवाल में किसी तीसरे साथी का इंतजार कर रहे थे।

मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा।

मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा।

DGP बोले- ऑर्गेनाइज्ड क्राइम को खत्म करने को वचनबद्ध DGP गौरव यादव ने कहा कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लांडा ग्रुप के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। ये आरोपी पंजाब के कई जिलों में फिरौती समेत कई संगीन अपराधों में शामिल थे। उन्होंने कहा कि 7 हथियार और कई कारतूस बरामद हुए हैं। पंजाब पुलिस ऑर्गेनाइज्ड क्राइम के नेक्सस को तोड़ने के लिए वचनबद्ध है।

डीजीपी गौरव यादव द्वारा जारी किया गया ट्वीट।

डीजीपी गौरव यादव द्वारा जारी किया गया ट्वीट।

खालिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़ा लांडा लखबीर लांडा पंजाब में अमृतसर जिले के तरनतारन स्थित हरिके कस्बा के गांव किरियन का रहने वाला है। वह 2017 में कनाडा भाग गया था। इसके बाद वह पंजाब में फिरौती और हमले करवाने जैसी आपराधिक गतिविधियां करने लगा।

इसके बाद वह पाकिस्तान बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा के टच में आया। जिसके बाद वह खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ गया और देश विरोधी साजिशें रचना लगा।

पंजाब में आतंकी मॉड्यूल खड़ा करने से लेकर हथियार तस्करी के केस इसके अलावा लखबीर लांडा पर आतंकी मॉड्यूल खड़ा करने, जबरन वसूली, नशा और हथियार तस्करी में भी शामिल है। पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, नशीली दवाओं की तस्करी, अपहरण और अवैध हथियारों के विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।


पंजाब पुलिस-आतंकी के गुर्गों में मुठभेड़: 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग; जालंधर क्राइम ब्रांच के 2 कॉन्स्टेबल, 2 गैंगस्टरों को लगी गोली – Jalandhar News

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखना है तो खाली पेट पिएं अदरक का जूस, जानें कितना और कब पीना है? Health Updates

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखना है तो खाली पेट पिएं अदरक का जूस, जानें कितना और कब पीना है? Health Updates

क्या ज्यादा काजू खाने से बढ़ सकता है आपका वजन? यहां है जवाब Health Updates

क्या ज्यादा काजू खाने से बढ़ सकता है आपका वजन? यहां है जवाब Health Updates