[ad_1]
पादरी बजिंदर सिंह के साथ बॉलीवुड कलाकार।
जीरकपुर में बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा भुगत रहे पास्टर बजिंदर सिंह की बैरक से मोबाइल फोन और नकदी मिलने के बाद पंजाब सरकार ने सख्त कदम उठाया है।
.
मानसा जेल में बंद बजिंदर की बैरक से ये सामान बरामद होने के बाद पंजाब सरकार ने जेल सुपरिटेंडेंट इकबाल बराड़ को निलंबित कर दिया है।
पिछले कुछ समय से पंजाब की जेलों में मोबाइल फोन मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। सरकार ने साफ किया है कि जेलों में इस तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फोन मिलने पर दर्ज की थी नई एफआईआर
मानसा जिला जेल में एआईजी जेल पंजाब राजीव कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान उम्रकैद की सजा काट रहे पास्टर बजिंदर सिंह के पास से टच मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई।
इस बरामदगी के बाद डीएसपी बूटा सिंह ने जानकारी दी कि चेकिंग के दौरान पास्टर के पास से ये सामान मिला। जेल की सहायक सुपरिटेंडेंट अनु मलिक ने तुरंत थाना सदर पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पादरी के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब सरकार पहले ही मानसा जेल के सुपरिटेंडेंट इकबाल बराड़ को निलंबित कर चुकी है।
महिला से मारपीट का वायरल हुआ था वीडियो।
पादरी ने चंडीगढ़ ऑफिस में मोहाली की महिला से की थी मारपीट
जानकारी के अनुसार पादरी बजिंदर सिंह का उक्त वीडियो 16 मार्च (रविवार) को तेजी से वायरल होने लगा था। जिसमें इस VIDEO में बजिंदर सिंह एक महिला को थप्पड़ मारता दिख रहा था। इससे पहले उसने बच्चे के साथ बैठी इस महिला के मुंह पर कॉपी भी फेंक कर मारी थी।
वायरल हुआ वीडियो 14 फरवरी का था। घटना बजिंदर सिंह के चंडीगढ़ ऑफिस में हुई थी। वीडियो सामने आने के बाद पता चला कि जिस महिला के साथ मारपीट हुई, वह मोहाली की रहने वाली थी। जोकि पादरी के पास काम करती थी। उसी के साथ ये मारपीट की गई थी।
महिला ने गलत हरकत के आरोप लगाए थे
बजिंदर सिंह पर महिला से यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा है। महिला ने पुलिस से कहा था कि ताजपुर गांव में ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम’ के पादरी बजिंदर सिंह ने जालंधर में उसके साथ गलत हरकतें की।
बजिंदर सिंह ने उसका फोन नंबर लेकर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। उसे चर्च में अकेले केबिन में बैठाना शुरू कर दिया। वहां वह उसके साथ गलत व्यवहार करता था। कपूरथला पुलिस ने मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित कर दी थी। इस केस की जांच SIT कर रही है। इसी मामले में युवती के बयान दर्ज में दर्ज करवाए गए हैं।

[ad_2]
पंजाब पादरी मामले में जेल सुपरिटेंडेंट सस्पेंड: बजिंदर सिंह की बैरक से मोबाइल-नकदी मिली; यौन शोषण मामले में SIT जांच जारी – Chandigarh News
