शिरोमणि अकाल दल नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा।
शिरोमणि अकाल दल (SAD) ने पंजाब में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पार्टी अपने समर्थकों व नेताओं की मदद के लिए आगे आई है। पार्टी ने तय किया है, जिनके नामांकन धक्केशाही से रद्द दिए गए हैं, ऐसे लोगों को अब मदद दिलाने के लिए पार्टी की तरफ
.
इसके लिए लीगल टीम का गठन तक कर दिया गया है। पार्टी के सीनियर नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि ऐसे लोगों के केस तैयार कर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की जाएंगी। उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट से उन्हें इंसाफ मिलेगा।
11 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी आफिस बुलाया
डॉ. चीमा ने बताया कि ऐसे सभी लोगों को पार्टी की तरफ से कल (सोमवार को) अपने चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में बुलाया गया । उन्हें अपने साथ हुई धक्केशाही के सबूत और सारे जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे, ताकि उन्हें न्याय दिलाने के लिए कानूनी कदम उठाया जा सके। पार्टी ने इस मामले में हाईकोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है। 11 बजे से टीम पार्टी आफिस में मौजूद रहेगी।
शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता (फाइल )
कई इलाकों से पार्टी को मिली थी शिकायतें
डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि उन्हें शिकायतें मिली है कि सूबे में अलग-अलग जगहों पर सरपंचों व पंच पदों के लिए विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों के नामांकन बड़े स्तर रद्द किए गए हैं। उनकी तरफ से इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में अब पार्टी की तरफ से हाईकोर्ट जाने का फैसला लिया गया है।
अर्शदीप सिंह कलेर करेंगे लीगल टीम की अगुवाई
पार्टी की लीगल टीम की अगुवाई अर्शदीप सिंह कलेर करेंगे। इसके अलावा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के कई वकील इसमें शामिल रहेंगे। इसके अलावा पार्टी ने सीनियर अकाली नेता हरदेव सिंह मान व बॉबी मान के खिलाफ केस दर्ज करने की निंदा की गई। उन्होंने बताया कि इन दोनों के बेटों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए। उन्होंने न्याय मांग की है।
पंजाब पंचायत चुनाव को लेकर SAD का बड़ा फैसला: हाईकोर्ट में लड़ी जाएगी कानूनी जंग, चीमा बोले- पार्टी समर्थकों के बेवजह रद्द हुए नामांकन – Punjab News