in

पंजाब ने ऑनलाइन हुई एनआरआई मिलनी: कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल बोले- दो साल में 2000 केस आए, 1800 का हुआ निपटारा – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब ने ऑनलाइन हुई एनआरआई मिलनी:  कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल बोले- दो साल में 2000 केस आए, 1800 का हुआ निपटारा – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब सरकार की तरफ से इस बार ऑनलाइन NRI मिलनी आयोजित की गई। इस मौके चंडीगढ़ में एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल व विभाग का सारा स्टाफ मौके पर मौजूद रहा। ढाई घंटे तक चली मिलनी में 103 ईमेल आई थी। जिसमें 49 केस अलग-अलग देशों से आए थे। जबकि शेष ईमेल से

.

ईमेल में कुछ लोगों ने उचित एड्रेस नहीं दिए

एनआरआई मिलनी के बाद कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि नी में पिछली बार मिलनी में 100 केस आए थे। इनमें 25 मौके पर आए थे। जबकि ईमेल के माध्यम से 75 केस आये थे । 51 केस हल कर दिए गए हैं । कुछ केस ऐसे थे जिन्होंने अपना पता इंडिया और बाहर का मेंशन नहीं किया था । जिस वजह से हमें दिक्कत आ रही है।

एनआरआई मिलनी मारोह में शामिल होते एनआरआई मंत्री व अधिकारी।

जालंधर एनआईआर की प्राॅपर्टी पर रहे हैं कब्जे

धालीवाल ने बताया कि आज 103 केस आए थे। अगर किसी एनआरआई भाई पर जमीन करके कोई झूठा केस दर्ज हुआ है हम वह मसला हल करेंगे । NRI की प्रॉपर्टी पर कोई कब्जा नही कर सकता । जालंधर में कोठी कब्जाने के बड़े मामले सामने आ रहे हैं। एनआरआई पंजाब की रीढ़ की हड्डी है । एनआरआईज ने पंजाब को बनाने को लेकर किए रोल को इग्नोर नही किया जा सकता। जमीन संपत्ति और विवाह शादी के केस हमारे पास आए हैं।

[ad_2]
पंजाब ने ऑनलाइन हुई एनआरआई मिलनी: कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल बोले- दो साल में 2000 केस आए, 1800 का हुआ निपटारा – Punjab News

Watch: How is climate change affecting rice production? Today World News

Watch: How is climate change affecting rice production? Today World News

चीन में 2001 में पहली बार मिला था HMPV, उस वक्त कितने लोग हुए थे इसके शिकार? Health Updates

चीन में 2001 में पहली बार मिला था HMPV, उस वक्त कितने लोग हुए थे इसके शिकार? Health Updates