[ad_1]
लुधियाना जिला भाजपा दफ्तर में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक लेते हुए।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस ने सोमवार को नगर परिषदों के लिए चुनाव समितियां गठित कर दी, जबकि आप पहले ही स्कीनिंग कमेटियां गठित कर चुकी है। वहीं, शिअद ने छह ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। उसने कई जगह उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं।
भाजपा अभी तक खामोश है। हालांकि, पंजाब भाजपा के प्रभारी विजय रूपाणी मंगलवार को बैठक करेंगे, ताकि चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा सके। पार्टी की तरफ से सोमवार को भी बैठक हुई, जिसमें सभी जिला प्रधानों और अन्य पदाधिकारियों को बुलाया गया, लेकिन बावजूद इसके उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल फैसला नहीं हो पाया। अब मंगलवार को दोबारा बैठक होगी। इसी तरह राज्य चुनाव आयोग ने भी चुनाव की डिटेल अधिसूचना जारी कर दी है और साथ ही उसके आयोग की वेबसाइट पर भी डाल दिया है।
चीमा बोले, पार्टी अपने चुनाव चिह्न तकड़ी पर लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस ने समितियों को सौंपी जिम्मेदारी
[ad_2]
पंजाब निकाय चुनाव: कांग्रेस व आप ने बनाईं चुनाव व स्क्रीनिंग कमेटियां, शिअद ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर