in

पंजाब निकाय चुनाव: कांग्रेस व आप ने बनाईं चुनाव व स्क्रीनिंग कमेटियां, शिअद ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर Chandigarh News Updates

पंजाब निकाय चुनाव: कांग्रेस व आप ने बनाईं चुनाव व स्क्रीनिंग कमेटियां, शिअद ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर Chandigarh News Updates

[ad_1]


लुधियाना जिला भाजपा दफ्तर में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक लेते हुए।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस ने सोमवार को नगर परिषदों के लिए चुनाव समितियां गठित कर दी, जबकि आप पहले ही स्कीनिंग कमेटियां गठित कर चुकी है। वहीं, शिअद ने छह ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। उसने कई जगह उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं।

Trending Videos

भाजपा अभी तक खामोश है। हालांकि, पंजाब भाजपा के प्रभारी विजय रूपाणी मंगलवार को बैठक करेंगे, ताकि चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा सके। पार्टी की तरफ से सोमवार को भी बैठक हुई, जिसमें सभी जिला प्रधानों और अन्य पदाधिकारियों को बुलाया गया, लेकिन बावजूद इसके उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल फैसला नहीं हो पाया। अब मंगलवार को दोबारा बैठक होगी। इसी तरह राज्य चुनाव आयोग ने भी चुनाव की डिटेल अधिसूचना जारी कर दी है और साथ ही उसके आयोग की वेबसाइट पर भी डाल दिया है।

चीमा बोले, पार्टी अपने चुनाव चिह्न तकड़ी पर लड़ेंगे चुनाव

शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने मौजूदा नगर निगम के चुनाव के लिए पार्टी नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। चीमा ने बताया कि हरीश राय ढांडा को जालंधर, बिक्रम सिंह मजीठिया और गुलजार सिंह रणीके को अमृतसर, बलदेव सिंह खैहरा को फगवाड़ा, मंतर सिंह बराड़ और एसआर कलेर को लुधियाना, एनके शर्मा और गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना को पटियाला नगर निगम चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। चीमा ने बताया कि अकाली दल चुनाव चिन्ह तकड़ी पर ही यह चुनाव लड़ेगा।

कांग्रेस ने समितियों को सौंपी जिम्मेदारी

इसी तरह कांग्रेस ने भी नगर निकाय चुनाव के लिए 16 चुनाव समितियां गठित कर दी हैं, ताकि निकाय चुनाव की गतिविधियों को गति दी जा सके। नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए गठित समितियों में चेयरमैन व सदस्य लगाए गए हैं। मुल्लापुर का चेयरमैन कामिल अमर सिंह को लगाया गया है। बाघापुराना का चेयरमैन हंस राज जोसन और बरीवाला का चेयरमैन अजयपाल संधू को लगाया गया है।

 

[ad_2]
पंजाब निकाय चुनाव: कांग्रेस व आप ने बनाईं चुनाव व स्क्रीनिंग कमेटियां, शिअद ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर

‘पंचकर्म’ के जरिए रातों रात डायबिटीज हो जाएगा कंट्रोल, जानें इसके करने का तरीका और वक्त Health Updates

‘पंचकर्म’ के जरिए रातों रात डायबिटीज हो जाएगा कंट्रोल, जानें इसके करने का तरीका और वक्त Health Updates

Gurugram News: मेवात पुलिस की छावनी बनाने का काम शुरू, बनेगा बटालियन का हेडक्वार्टर  Latest Haryana News

Gurugram News: मेवात पुलिस की छावनी बनाने का काम शुरू, बनेगा बटालियन का हेडक्वार्टर Latest Haryana News