in

पंजाब-चंडीगढ़ में अगले 7 दिन मौसम साफ: तापमान में गिरावट, AQI 200 पार, दिवाली-बंदी छोड़ दिवस के बाद बढ़ा प्रदूषण – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब-चंडीगढ़ में अगले 7 दिन मौसम साफ:  तापमान में गिरावट, AQI 200 पार, दिवाली-बंदी छोड़ दिवस के बाद बढ़ा प्रदूषण – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब में आने वाले सात दिन मौसम साफ रहेगा।

पंजाब और चंडीगढ़ में अगले सात दिनों तक मौसम पूरी तरह साफ और सूखा रहेगा। कहीं भी बारिश या आंधी की संभावना नहीं है। पिछले 24 घंटे में तापमान में करीब 0.4 डिग्री की कमी आई है, जिससे मौसम सामान्य हो गया है।

.

सबसे ज्यादा तापमान बठिंडा में 34.9 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, बंदी छोड़ दिवस और दिवाली पर पटाखे चलने से पंजाब की हवा अब भी जहरीली बनी हुई है। सुबह छह बजे तक ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 से ऊपर दर्ज किया गया।

सुबह छह बजे 200 से पार रहा AQI जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह छह बजे पंजाब के बड़े शहरों की हवा प्रदूषित रही। मंडी गोविंदगढ़ में AQI 291, अमृतसर में 249, जालंधर में 250, खन्ना में 217, लुधियाना में 228 और पटियाला में 200 दर्ज किया गया। वहीं, चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर पर रही। सेक्टर-22 और आसपास के क्षेत्रों में AQI 178, सेक्टर-25 में 160 और सेक्टर-53 में 151 दर्ज किया गया।

जबकि इससे पहले 21 अक्टूबर रात 11 बजे अमृतसर का AQI 255, बठिंडा AQI 135, जालंधर 262, खन्ना का AQI 160, लुधियाना AQI 251, पटियाला का AQI 232 और रूपनगर का AQI 97 दर्ज किया गया है।

तापमान में बड़े बदलाव के आसार नहीं मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि, इसके बाद ठंड बढ़ने की संभावना है। साथ ही, एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

[ad_2]
पंजाब-चंडीगढ़ में अगले 7 दिन मौसम साफ: तापमान में गिरावट, AQI 200 पार, दिवाली-बंदी छोड़ दिवस के बाद बढ़ा प्रदूषण – Chandigarh News

Bhiwani News: त्योहारों पर जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन का संचालन 31 अक्तूबर तक Latest Haryana News

Bhiwani News: त्योहारों पर जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन का संचालन 31 अक्तूबर तक Latest Haryana News

रिटर्न के मामले में गदर काट रहे ये दो स्टॉक, सिर्फ एक साल में 90 परसेंट तक चढ़ गए शेयर Business News & Hub

रिटर्न के मामले में गदर काट रहे ये दो स्टॉक, सिर्फ एक साल में 90 परसेंट तक चढ़ गए शेयर Business News & Hub