पंजाब-चंडीगढ़ दिनभर, 10 बड़ी खबरें: PM मोदी का दौरा; गैंगस्टर के मां-बाप अरेस्ट; 4 जिलों में ओले गिरे; गोल्डन टेंपल का VIDEO वायरल – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

.

पंजाब की आज की सबसे बड़ी खबर बारिश की रही। 4 जिलों में ओले गिरे। 10 जिलों में तेज बारिश हुई। चंडीगढ़ की बड़ी खबर पार्किंग पास की रही, जिसे लोग अब घर बैठे बनवा सकते हैं।

दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

इन 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, पंजाब-चंडीगढ़ में दिनभर में क्या कुछ खास रहा…

पहले टॉप 5 खबरें

1. पंजाब-चंडीगढ़ में बारिश, 4 जिलों में ओले गिरे, 2 फ्लाइटें कैंसिल

पंजाब और चंडीगढ़ में आज अचानक मौसम बदल गया। 10 जिलों में तेज बारिश हुई। 4 जिलों में ओले भी गिरे। मौसम विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ ने दिन भर के लिए प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश, बिजली गिरने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान का अलर्ट जारी किया है। लोगों को पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे खड़े न रहने की सलाह दी गई है। मौसम बिगड़ने के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 2 फ्लाइटें कैंसिल करनी पड़ीं (पढ़ें पूरी खबर)

2. PM मोदी इसी हफ्ते पंजाब आएंगे, BJP के टारगेट पर दोआबा बेल्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी हफ्ते पंजाब के दौरे पर आ रहे हैं। वह एक फरवरी को जालंधर आएंगे। जहां डेरा सचखंड बल्लां में माथा टेकेंगे। लुधियाना के पूर्व सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्‌टू ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि PM मोदी 1 फरवरी को पंजाब आएंगे। PM के दौरे को पंजाब में 2027 के चुनाव से पहले BJP की दोआबा बेल्ट में एंट्री के तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है (पढ़ें पूरी खबर)

3. गैंगस्टर के माता-पिता अरेस्ट, अमृतसर के होटल से पकड़े

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी 2 साल पुराने केस में की। गैंगस्टर के माता-पिता अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस के मुताबिक 2 साल पहले टीचर से 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी। उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। मुक्तसर पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर के माता-पिता फिरौती की रकम से गुजारा कर रहे थे (पढ़ें पूरी खबर)

4. दोस्त ने की 12वीं के छात्र की हत्या, इकलौता बेटा था

फतेहगढ़ साहिब में दोस्तों ने ही 12वीं के छात्र की हत्या कर दी। छात्र परिवार के साथ बाजार में शॉपिंग करने आया था। जहां मामूली कहासुनी के बाद दोस्तों ने उसे किरच मार दी। शोर सुनकर जब तक ताऊ वहां पहुंचे तो छात्र दम तोड़ चुका था। मरने वाला स्टूडेंट मानविंदर सिंह उर्फ मान 12वीं में पढ़ रहा था। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। मृतक की बुआ की लड़की की 29 जनवरी को शादी होनी है (पढ़ें पूरी खबर)

5. SYL नहर पर मीटिंग, CM मान बोले- झगड़ा निपटना चाहिए

पंजाब और हरियाणा के बीच विवादित SYL नहर को लेकर चंडीगढ़ में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग हुई। ये मीटिंग करीब 2 घंटे चली। मीटिंग के बाद पंजाब के CM भगंवत मान ने कहा कि ये मुद्दा बहुत लंबे समय से लंबित है। हम भाई कन्हैया के वारिस हैं जो दुश्मनों को भी पानी पिलाते थे। हरियाणा हमारा कोई दुश्मन नहीं है। मुद्दा तो पुराना है, लेकिन अब नई पीढ़ी आई है मुझे लगता है झगड़ा निपट जाना चाहिए। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि बहुत अच्छे माहौल में बातचीत हुई है। (पढ़ें पूरी खबर)

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ से गुड न्यूज…

6. चंडीगढ़ में हर पार्किंग का झंझट खत्म, आज से घर बैठे बनाएं मंथली पास

चंडीगढ़ शहर में नगर निगम ने आज (27 जनवरी) से पार्किंग के लिए मासिक वन पास स्कीम शुरू कर दी। जिसके चलते अब बिना पर्ची के लोग अपनी गाड़ी पार्क कर सकेंगे। पार्किंग में जितनी देर मर्जी गाड़ी खड़ी की जा सकती है। शहर में निगम की 73 पार्किंग हैं, जिसमें यह मान्य होगा। मासिक पास लेने के लिए लोगों को किसी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। घर बैठे ही लोग डाउनलोड कर सकेंगे (पढ़ें पूरी खबर)

ये खबर जरा हटके

7. युवकों ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चढ़ा दी कार, रेलवे ट्रैक पर फंसी

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 2 युवक कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। यहां से निकलते वक्त उनकी कार प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक के बीच फंस गई। इसका पता चलते ही स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई। उस वक्त कोई ट्रेन आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह कार हिमाचल प्रदेश के नंबर की थी। इसके बाद RPF के जवान दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे (पढ़ें पूरी खबर)

अन्य खबरें…

8. कनाडा में पंजाबी सिंगर के घर फायरिंग, बैडरूम तक पहुंची गोलियां

कनाडा में पंजाबी सिंगर के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है। बदमाशों ने पहले सिंगर से 5 लाख डॉलर, यानी करीब 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। पैसे न मिलने पर जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाले ने अपना नाम आंडा बटाला बताया था। इसके ठीक 19 दिन बाद बदमाशों ने सिंगर के घर पर 7 राउंड फायरिंग की। इनमें से 3 गोलियां कांच की दीवार तोड़ते हुए बेडरूम तक पहुंच गईं (पढ़ें पूरी खबर)

9. गोल्डन टेंपल में महिला की पिटाई का VIDEO वायरल

गोल्डन टेंपल में बिहार की महिला को थप्पड़ मारने के वीडियो पर हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर इसे वायरल किया गया तो आशुतोष झा नाम के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने महिला से इस व्यवहार की आलोचना की। मुंबई के एडवोकेट आशुतोष ने इन्फ्लुएंसर झा का समर्थन कर दिया। इसके बाद निहंग विक्की थॉमस भड़क गया। विक्की ने दोनों को देख लेने की धमकी दे दी। विक्की ने कहा कि मैं दिल्ली आ रहा हूं। तुम लोगों को ढूंढ निकालूंगा (पढ़ें पूरी खबर)

10. बीच रोड पर मारपीट, लग गया जाम, VIDEO वायरल

गुरदासपुर में 2 कारों की आपस में टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों गाड़ियां चला रहे व्यक्ति आपस में भिड़ गए। बीच रोड पर ही उनके बीच हाथापाई हो गई। उनकी लड़ाई के चक्कर में रोड पर लंबा जाम लग गया। इसका पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची। जिसके बाद किसी तरह उनका झगड़ा छुड़वाया गया और जाम खुलवाया गया (पढ़ें पूरी खबर)

(पंजाब-चंडीगढ़ की दिनभर की 10 बड़ी खबरें जानने के लिए डेली शाम 6 बजे स्पेशल बुलेटिन देखें)

[ad_2]
पंजाब-चंडीगढ़ दिनभर, 10 बड़ी खबरें: PM मोदी का दौरा; गैंगस्टर के मां-बाप अरेस्ट; 4 जिलों में ओले गिरे; गोल्डन टेंपल का VIDEO वायरल – Punjab News