पंजाब-चंडीगढ़ दिनभर, 10 बड़ी खबरें: स्मगलर राजा कंदोला की मौत; कॉन्स्टेबल ने की मां-बहन की हत्या; नेता के गनमैन का फर्जी नाका – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

.

पंजाब की आज की सबसे बड़ी खबर हाईप्रोफाइल ड्रग स्मगलर राजा कंदोला की मौत की रही। कंदोला 200 करोड़ रुपए के ड्रग केस से सुर्खियों में आया था। दूसरी बड़ी खबर चंडीगढ़ से है, जहां सड़कों पर सफाई करने वाले व्यक्ति को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्मश्री सम्मान दिया जा रहा है।

चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, पंजाब-चंडीगढ़ में दिनभर में क्या कुछ खास रहा…

पहले टॉप 5 खबरें

1. हाईप्रोफाइल ड्रग तस्कर राजा कंदोला की मौत

पंजाब के हाईप्रोफाइल ड्रग तस्कर राजा कंदोला की मौत हो गई है। कंदोला को मुंबई में हार्ट अटैक आया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। राजा कंदोला का असली नाम रणजीत सिंह था। उसका नाम 200 करोड़ के ड्रग रैकेट केस में आया था। जिसमें उसे 9 साल की कैद भी हुई थी। कंदोला को आइस मैन के नाम से भी जाना जाता था। उसकी पत्नी रजवंत कौर और बेटा बाली सिंह भी कानूनी मुश्किलों में फंसे थे (पढ़ें पूरी खबर)

2. गोल्डन टेंपल सरोवर में कुल्ला करने वाले की CCTV फुटेज सामने आई

पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में कुल्ला करने वाले मुस्लिम युवक सुब्हान रंगरीज की CCTV फुटेज सामने आई हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने यह फुटेज निकाली है। इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि युवक गोल्डन टेंपल में माथा टेकने नहीं आया था। वह सिर्फ इंस्टाग्राम रील के लिए यहां वीडियो शूट करने के लिए आया था। इसी आधार पर SGPC ने माना कि वह गोल्डन टेंपल में बेअदबी की नीयत से आया था। कल निहंगों ने उसकी पिटाई की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

3. गणतंत्र दिवस पर दिखेगी पंजाब की झांकी, झाड़ू लगाने वाले को पद्मश्री

कल, 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर इस बार पंजाब की झांकी भी दिखेगी। CM भगवंत मान ने इस बारे में बताया कि हिंद दी चादर श्री गुरू तेग बहादुर के 350वीं शहादत शताब्दी से जुड़ी झांकी परेड के लिए भेजी गई थी। जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इसके अलावा पंजाब के 18 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को प्रेजिडेंट मेडल से सम्मानित किया जाएगा। चंडीगढ़ में रहने वाले पंजाब के पूर्व DIG इंदरजीत सिद्धू को पद्मश्री सम्मान मिलेगा। CM भगवंत मान कल होशियारपुर में झंडा फहराएंगे।(पढ़ें पूरी खबर)

4. पंजाब में शीतलहर, बठिंडा में पारा 0°C, अमृतसर में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी

पंजाब-चंडीगढ़ में आज शीतलहर चल रही है। बठिंडा में टेंपरेचर 0°C तक पहुंच गया है। शुक्रवार को हुई बारिश के बाद रविवार को अमृतसर में 4 मंजिला बिल्डिंग नीचे गिर गई। बिल्डिंग गिरते ही पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया। बिल्डिंग गिरने से धमाके जैसी आवाज आई, जिसके बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। बिल्डिंग के मलबे में कुछ बाइकें दब गईं। पंजाब में कल बारिश का भी अलर्ट है (पढ़ें पूरी खबर)

5. संगरूर में कॉन्स्टेबल बहन और मां की हत्या की, पेट्रोल डालकर फूंका

संगरूर में कॉन्स्टेबल ने अपनी कॉन्स्टेबल बहन और मां की हत्या कर दी। फिर उसकी लाश को कार में डाला। इसे एक्सीडेंट बनाने के लिए कार की पेड़ से टक्कर करवा दी। इसके बाद दोनों की लाश जलाने के लिए कार में पेट्रोल डाला और आग लगा दी। कार से उनके कंकाल मिले थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कॉन्स्टेबल भाई को अरेस्ट कर लिया है। मृतक कॉन्स्टेबल सरबजीत कौर पंजाब पुलिस की दिड़बा CID यूनिट में तैनात थी। आरोपी भाई सदर थाने में तैनात था (पढ़ें पूरी खबर)

विदेश से

6. कनाडा में पंजाबी युवक की हत्या, कातिलों ने अपनी कार भी फूंकी​

कनाडा में पंजाबी मूल के युवक की हत्या कर दी गई। युवक वैंकूवर में रहता था। कत्ल बर्नाबी इलाके में हुआ। कत्ल के बाद हमलावरों ने उस गाड़ी में भी आग लगा दी, जिससे वे आए थे। इसके बाद हमलावर वहां से अन्य वाहनों में सवार होकर भाग गए। सूचना मिलने पर कनाडा की पुलिस वहां पहुंची। कत्ल के तरीके से पुलिस यह मानकर चल रही है कि मामला टारगेट किलिंग का हो सकता है। मरने वाला युवक दिलराज सिंह गिल (28 ) है (पढ़ें पूरी खबर)

​​​​​​सिटी ब्यूटीफुल में क्या खास…

7. चंडीगढ़ की पार्किंग में कार, बाइक-स्कूटी खड़ी करने के लिए घर बैठे बनाएं पास, जानिए रेट

चंडीगढ़ में पार्किंग के लिए अब वन पास सिस्टम बनाया गया है। जिसमें लोग QR कोड से पास बनवाकर उसे डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सभी पार्किंग में मान्य होगा। इससे लोगों को रोजाना पार्किंग स्लिप लेने का झंझट खत्म हो जाएगा। इस समय नगर निगम कुल 89 पेड पार्किंग स्थल संचालित करता है। इनमें 16,030 कारों की क्षमता है। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य शहर की पार्किंग व्यवस्था को स्मार्ट, सिटिजन सेंट्रिक और पूरी तरह डिजिटल बनाना है। (पढ़ें पूरी खबर)

खबर जरा हटके

8. जालंधर में शिवसेना नेता के गनमैन ने लगा दिया फर्जी नाका

जालंधर में शिवसेना नेता के गनमैन ने रास्ते में नाका लगा लिया। उसने एक बाइक को रोका। बाइक सवारों से RC और ड्राइविंग लाइसेंस मांगने लगे। नाका लगाने वालों में एक वर्दी और 2 बिना वर्दी के थे। जब बाइक सवार युवकों ने पूछा कि कौन से थाने से हो तो वे घबरा गए। बाइक सवारों ने वीडियो बनानी शुरू की तो 2 युवक भाग निकले। बाइक सवारों ने पुलिस वर्दी वाले युवक को घेरकर पूछताछ की तो पहले उसने खुद को थाना डिवीजन-7, फिर थाना डिवीजन-6 में तैनात बताया। आखिर में स्पेशल स्टाफ का बताने लगा (पढ़ें पूरी खबर)

अन्य खबरें..

9. पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी का साथी अरेस्ट

पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के एक करीबी साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रमन कुमार उर्फ गोलू है। वह जम्मू के गंग्याल इलाके का रहने वाला है। उससे 30 बोर का पिस्टल बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक गोलू इंस्टाग्राम के जरिए भट्‌टी से जुड़ा। फिर उसके कहने पर हथियार सप्लाई करने लगा। आरोपी ने खुलासा किया कि वह गंग्याल में मीट की दुकान चलाता है और लोकल झगड़ों में शामिल रहता था (पढ़ें पूरी खबर)

10. ​​​​​लुधियाना में घर में आग लगी, एक ही परिवार के 3 मासूम झुलसे

लुधियाना में चंडीगढ़ रोड पर एक घर में गैस लीकेज हो गई। जिससे पूरे घर में आग लग गई। इससे एक ही परिवार के 3 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। उनके परिजनों का कहना है कि घर के नजदीक एक व्यक्ति अवैध रूप से सिलेंडर की रीफिलिंग करता है। इसी दौरान गैस लीक हुई और आग लग गई। हादसे के वक्त कामेश्वर के चारों बच्चे वहां मौजूद थे। आग से झुलसे बच्चों की उम्र 6, 8 और 10 साल है। उनके साथ 2 साल की बच्ची भी बाल-बाल बच गई। (पढ़ें पूरी खबर) *********************

[ad_2]
पंजाब-चंडीगढ़ दिनभर, 10 बड़ी खबरें: स्मगलर राजा कंदोला की मौत; कॉन्स्टेबल ने की मां-बहन की हत्या; नेता के गनमैन का फर्जी नाका – Punjab News