in

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव 12 जुलाई को: 402 सदस्य करेंगे वोटिंग; प्रधान समेत 4 पदाधिकारी चुने जाएंगे, नामांकन 3 से – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव 12 जुलाई को:  402 सदस्य करेंगे वोटिंग; प्रधान समेत 4 पदाधिकारी चुने जाएंगे, नामांकन 3 से – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चुनाव मुल्लापुर स्थित महाराजा यादविंद्र क्रिकेट स्टेडियम के साउथ पवेलियन में होंगे।

#

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के चुनाव 12 जुलाई को होंगे। एसोसिएशन के सदस्य तीन साल के लिए प्रेजिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी और ट्रेजरर चुनेंगे। इसके साथ ही एसोसिएशन की मुख्य कमेटी (एपेक्स काउंसिल) के 11 सदस्यों का भी चुनाव होगा।

.

मुल्लापुर स्थित महाराजा यादविंद्र क्रिकेट स्टेडियम के साउथ पवेलियन में होने वाले इन चुनावों में गुप्त मतदान से पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। नियम 3 के तहत ‘कैटेगरी-ए’ सदस्य ही चुनाव लड़ने के योग्य होंगे। रिकॉर्ड के अनुसार इस श्रेणी में कुल 402 सदस्य हैं, जिनमें कई बड़े अधिकारी, पुलिस अफसर और पत्रकार शामिल हैं।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यालय मुल्लापुर स्टेडियम में है।

हाल ही में एसोसिएशन के सचिव दिलशेर खन्ना के 18 जून को सार्वजनिक रूप से इस्तीफा देने के आठ दिन बाद यह चुनावी घोषणा की गई है। सभी चुनावी गतिविधियां मोहाली स्थित महाराजा यादविंद्र क्रिकेट स्टेडियम के साउथ पवेलियन के लेवल-1 पर बनाए गए PCA हॉल में होंगी।

इस समय मौजूदा प्रेजीडेंट अमरजीत सिंह मेहता, वाइस प्रेजीडेंट प्रीत मोहिंदर बांगा, सेक्रेटरी दिलशेर सिंह जो कुछ दिन पहले ही रिजाइन कर चुके, ज्वाइंट सेक्रेटरी सुनील गुप्ता हैं।

मॉडल आचार संहिता लागू

PCA की ओर से चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है। सूत्रों के अनुसार, इस बार सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना मतदान के यानी निर्विरोध हो सकता है। हालांकि, अधिकारियों ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।

PCA ने इस बार के चुनाव के लिए पंजाब के पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त राजीव शर्मा को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। चुनाव PCA के संविधान और 20 नवंबर 2022 को संशोधित नियमों के अनुसार होंगे।

जानिए पूरा चुनाव कार्यक्रम…

  • नामांकन दाखिल: 3 और 4 जुलाई। समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
  • नामांकन जांच और आपत्तियां: 5 से 7 जुलाई
  • पात्र उम्मीदवारों की सूची: 7 जुलाई, शाम 5 बजे
  • नाम वापसी: 8 जुलाई। समय: सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक
  • अंतिम सूची और चुनाव चिन्ह: 8 जुलाई, शाम 5 बजे
  • मतदान (यदि आवश्यक हो): 12 जुलाई । समय: दोपहर 12:30 बजे से 4:30 बजे तक
  • मतगणना और परिणामों की घोषणा मतदान के तुरंत बाद की जाएगी।

कैटेगरी ‘A’ की सूची में बढ़े सदस्य

PCA के रिकॉर्ड के अनुसार, इस बार ‘कैटेगरी-A’ के सदस्यों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। जहां 2022 और 2023 की चुनावी अधिसूचना में यह संख्या 249 थी, वहीं 2025 की सूची में यह संख्या बढ़कर 402 हो गई है। इनमें कई जाने-माने और प्रभावशाली लोग शामिल हैं।

[ad_2]
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव 12 जुलाई को: 402 सदस्य करेंगे वोटिंग; प्रधान समेत 4 पदाधिकारी चुने जाएंगे, नामांकन 3 से – Chandigarh News

करनाल: पक्के पुल धाम पर आते हैं लाखों की संख्या में लोग, माथा टेक कर मांगते हैं मन्नत Latest Haryana News

करनाल: पक्के पुल धाम पर आते हैं लाखों की संख्या में लोग, माथा टेक कर मांगते हैं मन्नत Latest Haryana News

Chandigarh Weather: मानसून की झमाझम से सात डिग्री गिरा पारा, आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट; आगे कैसा रहेगा माैसम Chandigarh News Updates

Chandigarh Weather: मानसून की झमाझम से सात डिग्री गिरा पारा, आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट; आगे कैसा रहेगा माैसम Chandigarh News Updates