in

पंजाब के AAP नेताओं ने महाकुंभ ने लगाई डुबकी: प्रधान अरोड़ा की अगुआई में पहुंचे प्रयागराज, स्पीकर संधवां और मीत हेयर भी साथ रहे – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब के AAP नेताओं ने महाकुंभ ने लगाई डुबकी:  प्रधान अरोड़ा की अगुआई में पहुंचे प्रयागराज, स्पीकर संधवां और मीत हेयर भी साथ रहे – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के AAP नेताओं ने महाकुंभ में लगाई डुबकी।

पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) नेता बुधवार को महाकुंभ में पहुंचे। इस दौरान AAP के स्टेट प्रधान अमन अरोड़ा, विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां और सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपनी पत्नी संग संगम में डुबकी लगाई।

.

यह जानकारी खुद अमन अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने पूरे पंजाब व देश के लिए खुशहाली मांगी।

अमन अरोड़ा द्वारा शेयर की गई पोस्ट।

पोस्ट में दी यह जानकारी

अमन अरोड़ा ने अपनी पोस्ट में लिखा हर हर गंगे.. आज प्रयागराज महाकुंभ में मुझे अपने परिवार एवं साथियों के साथ पूजा-अर्चना एवं स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवां, गुरमीत सिंह मीत हेयर के साथ परिवार समेत पूजा और स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त कर आनंद प्राप्त हुआ और उन्होंने पूरे देश और पंजाब के लोगों की खुशहाली मांगी।

अरोड़ा के घर दो दिन पहले पहुंचे थे डेरा ब्यास प्रमुख

दो दिन पहले डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह सिंह ढिल्लों अपने उत्तराधिकारी जसदीप गिल के साथ चंडीगढ़ स्थित पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के घर पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री और उनकी पत्नी ने उनका भव्य स्वागत किया।

अमन अरोड़ा की तरफ से अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी थी। यह पहला मौका है जब चंडीगढ़ स्थित अमन अरोड़ा के आवास पर डेरा ब्यास प्रमुख पहुंचे थे।

[ad_2]
पंजाब के AAP नेताओं ने महाकुंभ ने लगाई डुबकी: प्रधान अरोड़ा की अगुआई में पहुंचे प्रयागराज, स्पीकर संधवां और मीत हेयर भी साथ रहे – Punjab News

तीसरी तिमाही में 6.3% से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था:  SBI का अनुमान मैन्युफैक्चरिंग-सर्विस सेक्टर में तेजी से यह ग्रोथ; दूसरी तिमाही में 5.4% रही थी Business News & Hub

तीसरी तिमाही में 6.3% से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था: SBI का अनुमान मैन्युफैक्चरिंग-सर्विस सेक्टर में तेजी से यह ग्रोथ; दूसरी तिमाही में 5.4% रही थी Business News & Hub

Indian national arrested in balloon explosion incident in which Nepal Deputy PM Paudel was injured Today World News

Indian national arrested in balloon explosion incident in which Nepal Deputy PM Paudel was injured Today World News