in

पंजाब के 5 साल के बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड: किलिमंजारों पर चढ़ने वाला एशिया का सबसे कम उम्र का बच्चा, DGP ने दी बधाई – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब के 5 साल के बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड:  किलिमंजारों पर चढ़ने वाला एशिया का सबसे कम उम्र का बच्चा, DGP ने दी बधाई – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने वाला एशिया के सबसे कम उम्र तेगबीर सिंह बने। डीजीपी पंजाब ने बधाई दी।

#

पंजाब के रोपड़ के 5 वर्षीय बच्चे तेगबीर सिंह ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। वह माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने वाला एशिया के सबसे कम उम्र का बच्चा बन गया हैं। यह अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है और तंजानिया में 19340 फीट (5895 मीटर) से अधिक की ऊंचाई

.

तेगबीर ने 18 अगस्त को माउंट किलिमंजारो की यात्रा शुरू की थी। इसके बाद 23 अगस्त को पर्वत की सबसे ऊंची चोटी उहुरू तक पैदल चले। पंजाब के DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर उन्हें बधाई दी है। DGP ने लिखा है कि उनका दृढ़ संकल्प और लचीलापन हम सभी के लिए प्रेरणा है। उनकी उपलब्धि दूसरों को लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

सर्बिया के छात्र की बराबरी की
तेगबीर ने यह कारनामा कर पिछले साल 6 अगस्त को सर्बिया के ओगनजेन जिवकोविच द्वारा 5 साल की उम्र में माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। माउंट किलिमंजारो पर ट्रैकिंग करने वाले दुनिया के पोर्टल लिंक के अनुसार तेगबीर सिंह यह उपलब्धि हासिल करने वाले एशिया के सबसे कम उम्र के बच्चे हैं।

तेगबीर सिंह ने माउंट किलिमंजारो चोटी को फतह किया है।

एक साल से चल रही थी ट्रेनिंग
तेगबीर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच बिक्रमजीत सिंह घुम्मन को दिया। जो कि एक सेवानिवृत्त हैंडबॉल कोच हैं। परिजनों ने बताया कि इस यात्रा के लिए काफी प्रयास किया गया। एक साल पहले से तैयारी शुरू कर दी थी।

बच्चे को ऊंचाई पर होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए दिल और फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने संबंधी व्यायाम करवाए गए। उसे कई जगह ट्रैकिंग पर लेकर गए। जिसके बाद चोटी पर चढ़ने के लिए प्लानिंग शुरू की गई।

डीजीपी ने बच्चे को सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्स पर पोस्ट डालकर दी बधाई।

डीजीपी ने बच्चे को सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्स पर पोस्ट डालकर दी बधाई।

चोटी पर तिरंगा फहराया

चोटी को फतह करने के बाद तेगबीर सिंह ने वहां पर अपने देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। यह पल काफी भावुक करने वाला था। इस दौरान उसके पिता भी साथ थे। चोटी फतह करने वाले अन्य लोग भी बच्चे की प्रतिभा को दें।

[ad_2]
पंजाब के 5 साल के बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड: किलिमंजारों पर चढ़ने वाला एशिया का सबसे कम उम्र का बच्चा, DGP ने दी बधाई – Punjab News

Telegram CEO Pavel Durov: Mysterious and controversial privacy flagbearer Today World News

Telegram CEO Pavel Durov: Mysterious and controversial privacy flagbearer Today World News

Gurugram News: मानेसर में बस स्टैंड पर ही मिलेगी शॉपिंग माॅल और मल्टीप्लेक्स की सुविधा  Latest Haryana News

Gurugram News: मानेसर में बस स्टैंड पर ही मिलेगी शॉपिंग माॅल और मल्टीप्लेक्स की सुविधा Latest Haryana News