in

पंजाब के 32 सरकारी स्कूल स्टूडेंट JEE एडवांस में पास​​​​​​​: 260 ने मेंस क्लियर किया, कई गरीब परिवारों से, अब करेंगे IIT में पढ़ाई – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब के 32 सरकारी स्कूल स्टूडेंट JEE एडवांस में पास​​​​​​​:  260 ने मेंस क्लियर किया, कई गरीब परिवारों से, अब करेंगे IIT में पढ़ाई – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के 32 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास की ळै।

पंजाब के सरकारी स्कूलों के 32 छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा पास की है। इनमें से ज्यादातर जरूरतमंद परिवारों के बच्चे हैं। परीक्षा पास करने वाले अर्शदीप सिंह की मां सफाई कर्मचारी हैं, जबकि जसप्रीत सिंह के पिता महज सात हजार रुपए में काम करते हैं।

.

लेकिन अब ये सभी आईआईटी से पढ़ाई कर अपने सपने साकार करेंगे। पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रभारी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि कल तक पंजाब के सरकारी स्कूलों में दीवारें तक नहीं थीं, आज वहां से बच्चों के सपने उड़ान भर रहे हैं.. सीधे IIT।

स्कूलों की दीवारें तक नहीं थी, आज सीधे IIT

मनीष सिसोदिया ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आने के बाद अपनी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि आज इतिहास बना है। पंजाब के सरकारी स्कूलों के 32 बच्चों ने JEE एडवांस जैसे देश के सबसे कठिन एग्जाम को पास कर लिया है … और अब ये बच्चे IITs में पढ़ेंगे। कल तक पंजाब के जिन सरकारी स्कूलों में दीवारें तक नहीं थीं,

आज वहां से बच्चों के सपने उड़ान भर रहे हैं … सीधा IIT तक। इन बच्चों की कहानियां ही इस बदलाव की सबसे बड़ी मिसाल हैं: अर्शदीप, जिसकी मां एक सफाई कर्मचारी हैं और अकेले ही बेटे को पढ़ा रही हैं; जसप्रीत, जिसके पिता की महीने की आमदनी सिर्फ़ ₹7000 है; लखविंदर, जो एक दलित परिवार से है और आज पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन गया है।

यह कोई संयोग नहीं है। यह अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की सरकार का शिक्षा मॉडल है। जहाँ अच्छी शिक्षा सिर्फ कुछ खास का विशेषाधिकार नहीं, बल्कि हर गरीब, किसान, मज़दूर, दलित, पिछड़े वर्ग के बच्चे का हक़ है। यह कोई आंकड़ा नहीं … यह एक क्रांति है। जात, धर्म, वर्ग और गरीबी से परे … हर बच्चे को समान अवसर देने की क्रांति। पंजाब बदल रहा है। अब गरीब का बच्चा भी कह सकता है – मेरा सपना IIT है, और मैं उसे हासिल कर के रहूंगा।

पंजाब आप प्रभारी द्वारा रिजल्ट को शेयर की गई पोस्ट।

260 ने जेईई मेंस की परीक्षा पास की थी

जेईई मेंस के रिजल्ट में सरकारी स्कूलों के 260 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सरकार की तरफ से इन स्टूडेंट्स को स्कूलों में बढ़िया कोचिंग का इंतजाम किया गया है, ताकि स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इससे पहले अप्रैल महीने में आए एनडीए के रिजल्ट में महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेस के 26 स्टूडेंट्स ने एनडीए की परीक्षा पास की थी।कर सकता हूँ।

[ad_2]
पंजाब के 32 सरकारी स्कूल स्टूडेंट JEE एडवांस में पास​​​​​​​: 260 ने मेंस क्लियर किया, कई गरीब परिवारों से, अब करेंगे IIT में पढ़ाई – Punjab News

साउथ कोरिया में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग:  डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुल पावर पार्टी में मुकाबला; रिजल्ट कल आएगा Today World News

साउथ कोरिया में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग: डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुल पावर पार्टी में मुकाबला; रिजल्ट कल आएगा Today World News

मंदिर में मिला एक लेटर: 100 लोगों के अपहरण की लिखी थी बात, लापता बेटे का पिता पहुंचा IG कार्यालय  Latest Haryana News

मंदिर में मिला एक लेटर: 100 लोगों के अपहरण की लिखी थी बात, लापता बेटे का पिता पहुंचा IG कार्यालय Latest Haryana News