in

पंजाब के स्कूलों में सर्दी की छुटि्टयों का ऐलान: एक हफ्ते बंद रहेंगे स्कूल; सरकारी के साथ प्राइवेट, एडेड और मान्यता प्राप्त पर भी लागू – Mohali News Chandigarh News Updates

पंजाब के स्कूलों में सर्दी की छुटि्टयों का ऐलान:  एक हफ्ते बंद रहेंगे स्कूल; सरकारी के साथ प्राइवेट, एडेड और मान्यता प्राप्त पर भी लागू – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

धुंध व ठंड में स्कूल जाते बच्चों के फाइल फोटो।

पंजाब सरकार ने स्कूलों में सर्दी की छुटिट्यों की घोषणा कर दी है। सरकार के आदेश के मुताबिक 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्‌टी रहेगी। इसमें यह दोनों दिन भी शामिल रहेंगे।

.

पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा के मुताबिक यह आदेश सभी सरकारी स्कूलों के साथ प्राइवेट एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होंगे। स्कूल 1 जनवरी को दोबारा खुलेंगे।

शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश की कॉपी सभी स्कूलों, एसईआरटी और पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग को भेज दी है। वही, उक्त आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा।

स्कूलों में छुट्‌टी के आदेश की कॉपी…

19 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल, 35 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पंजाब में इस समय 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूल है। इनमें 35 लाख से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ाई का रहे है। मौसम विभाग पहले ही साफ कर चुका है, 21 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ेगी। ऐसे में विभाग किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है। शिक्षा विभाग की तरफ से जो अपना एनुअल एकेडमिक कैलेंडर बनाया गया है। उसमें भी इन छुटिट्यों को भी शामिल किया है। इसके अलावा मंथली वाइस जो सिलेबस बांटा गया है। उसे भी इसी आधार पर बांटा गया है, ताकि स्कूलों में पढ़ाई नियमित चलती रहे।

न्यूनतम टेंपरेचर 4.8 डिग्री पहुंचा, शीतलहर का अलर्ट इस समय राज्य में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री से लेकर 11.6 डिग्री के बीच चल रहा है। पिछले चौबीस घंटे में राज्य के न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री की कमी आई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जबकि इसके बाद राज्य में अगले 3 दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके अलावा 16 दिसंबर को राज्य में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज सतही हवाएं यानी शीतलहर चलने की संभावना है।

[ad_2]
पंजाब के स्कूलों में सर्दी की छुटि्टयों का ऐलान: एक हफ्ते बंद रहेंगे स्कूल; सरकारी के साथ प्राइवेट, एडेड और मान्यता प्राप्त पर भी लागू – Mohali News

हरियाणा में 35 IAS-HCS अफसरों का ट्रांसफर:  8 ADC, 5 SDM बदले, IPS से शादी करने वाले अभिनव को बहादुरगढ़ में SDM लगाया – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा में 35 IAS-HCS अफसरों का ट्रांसफर: 8 ADC, 5 SDM बदले, IPS से शादी करने वाले अभिनव को बहादुरगढ़ में SDM लगाया – Haryana News Chandigarh News Updates

Cambodia claims Thai bombing is hitting deeper into its territory near shelters for displaced people Today World News

Cambodia claims Thai bombing is hitting deeper into its territory near shelters for displaced people Today World News