in

पंजाब के स्कूलों में एनर्जी ड्रिक पर लगेगी पाबंदी: नशा मुक्ति में लगे डॉक्टरों-नर्सों की AIIMS से होगी ट्रेनिंग, सेहत कमेटियां बनेगी गांवों में – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब सरकार नशा मुक्ति मुहिम अपडेट।

#

पंजाब सरकार अब स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। कई ऐसे ब्रांड हैं, जिन्हें आमतौर पर बच्चे पीते देखे जाते हैं। इतना ही नहीं, कई माता-पिता भी अनजाने में इन ड्रिंक्स को घर ले आते हैं, जबकि उन्हें यह जानकारी नहीं होती कि इनसे ब

.

नशा मुक्ति केंद्रों में खुद बच्चों ने बताया

सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने पंजाब के कई नशा मुक्ति केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान जब उन्होंने बच्चों से बातचीत की, तो पता चला कि बहुत से बच्चों ने स्कूल में ही नशे की शुरुआत की थी। वे बीड़ी, सिगरेट और ई-सिगरेट का उपयोग करने लगे थे। इनमें से कई बच्चों ने शुरुआत एनर्जी ड्रिंक से की थी, जिससे उन्हें धीरे-धीरे लत लग गई।

मंत्री ने माता-पिता से अपील की है कि वे घर में एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल न करें और इसके बजाय बच्चों को नींबू पानी, ताजे फल और लस्सी जैसी प्राकृतिक और स्वास्थ्यवर्धक चीजें दें। एनर्जी ड्रिंक से बच्चों की हृदय गति बढ़ती है। शुरुआत में यह उन्हें अच्छा लगता है, लेकिन यह मस्तिष्क और हृदय को नुकसान पहुंचाता है और वजन बढ़ाने का कारण बनता है। इस विषय को स्कूलों के जागरूकता कार्यक्रमों में भी शामिल किया जा रहा है। इस तरह ई सिगरेट व अन्य चीजों के बारे के हानिकारक प्रभावों बारे में उन्होंने बताया।

#

स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक पीते स्टूडेंट्स। (एआई जेनरेटड)

अप्रैल से सरकार लांच करेगी नई मुहिम

पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ जारी मुहिम के तहत अब तक 1,955 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। नशा करने वालों का इलाज किया जा रहा है, और अब तक 3,293 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 116 किलो हेरोइन और 31 किलो गांजा बरामद किया है। अब तक 44 गैंगस्टरों को घायल किया गया, और 42 लोगों की संपत्तियां जब्त कर गिराई गई हैं।

#

ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद से तरनतारन में नशे की तस्करी पर निगरानी शुरू की गई है। इसके अलावा, पूरे पंजाब में सेहत कमेटियां बनाई जा रही हैं, जिनमें 15 सदस्य होंगे। ये कमेटियां अपने गांव के लोगों की सेहत का ख्याल रखेंगी और नशा करने वालों को अस्पतालों में भर्ती कराने में मदद करेंगी

[ad_2]
पंजाब के स्कूलों में एनर्जी ड्रिक पर लगेगी पाबंदी: नशा मुक्ति में लगे डॉक्टरों-नर्सों की AIIMS से होगी ट्रेनिंग, सेहत कमेटियां बनेगी गांवों में – Punjab News

Gmail के लिए रोल आउट हुआ नया AI फीचर, अब चुटकियों में निपटेगा ये मुश्किल काम – India TV Hindi Today Tech News

Gmail के लिए रोल आउट हुआ नया AI फीचर, अब चुटकियों में निपटेगा ये मुश्किल काम – India TV Hindi Today Tech News

इजराइल के इतिहास में पहली बार खुफिया चीफ बर्खास्त:  नेतन्याहू ने रोनन बार को पद से हटाया; बोले- उन पर भरोसा नहीं रहा Today World News

इजराइल के इतिहास में पहली बार खुफिया चीफ बर्खास्त: नेतन्याहू ने रोनन बार को पद से हटाया; बोले- उन पर भरोसा नहीं रहा Today World News