in

पंजाब के स्कूलों पर सियासत तेज: भाजपा बोली- शिक्षकों को AAP का वॉलंटियर बनाया, सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर प्रचार करने को कहा – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब के स्कूलों पर सियासत तेज:  भाजपा बोली- शिक्षकों को AAP का वॉलंटियर बनाया, सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर प्रचार करने को कहा – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अमन अरोड़ा संगरूर के सरकारी स्कूलों में बच्चों को संबोधित करते हुए।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज नवांशहर में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। सरकार इसे शिक्षा क्रांति बता रही है। वहीं दिल्ली भाजपा के नेता और मंत्री मनजिंदर सिरसा ने सोशल मीड

.

पंजाब में शिक्षकों का चौंकाने वाला दुरुपयोग। अब उन्हें आप की सोशल मीडिया टीम में बदल दिया जा रहा है। उनसे एक्स अकाउंट बनाने, प्रचार करने, विधायकों के कार्यक्रमों का लाइवस्ट्रीम करने को कहा जा रहा है।

अब शिक्षक नहीं; सिर्फ़ केजरीवाल और भगवंत मान के आत्म-महिमामंडन का साधन। AAP अपनी पीआर राजनीति के लिए छात्रों का भविष्य बर्बाद कर देगी।

मोहाली के डेराबस्सी पहुंचे शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने कहा कि हम अपना जिंदाबाद नहीं करवा रहे हैं। हम पंजाब शिक्षा नीति जिंदाबाद करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अगर सरकारी स्कूल अच्छा काम कर रहे हैं तो उसमें आपत्ति क्यों है। जब उड़ता पंजाब था तब किसी को कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन अब जब पंजाब पढ़ रहा है तो इस पर आपत्ति क्यों है।

सिरसा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट

बच्चे किस समय स्कूलों में पढ़ेंगे

मनजिंदर सिंह सिरसा ने डेढ़ मिनट का वीडियो शेयर कर कहा कि दिल्ली को बर्बाद कर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पंजाब चले गए। आज मुझे हैरानी हुई कि कैसे उन्होंने शिक्षकों को एक फरमान जारी किया कि आप सभी अपने पर सोशल मीडिया एक्स पर अपने अकाउंट बनाएं।

साथ ही, जब भी उनका कोई मंत्री या विधायक स्कूल में आता है, तो उसे लाइव करें। मतलब यह है कि वह आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम बन गए हैं। यह शिक्षा क्रांति नहीं, बल्कि पंजाब को डुबाने का तरीका है। शिक्षक, बच्चों को पढ़ाने की जगह उनकी वीडियो बनाएंगे। तो बच्चे पढ़ेंगे कैसे? उन्होंने कहा कि अब पंजाब के भविष्य को बर्बाद करने लगे हैं। शिक्षा से दूर होगी घरों की दिक्कतें

फाइनेंस मिनिस्टर ने संगरूर जिले के दिड़बा और शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मोहाली के स्कूल में पहुंचकर कार्यक्रम में शिरकत की है। वहीं, अमन अरोड़ा ने बताया कि संगरूर जिले में रोबोट लैब बनाई गई। उन्होंने कहा घर की गरीबी या मुश्किलें सरकारी स्कीमों से नहीं, जबकि बच्चों की पढ़ाई लिखाई से दूर हो सकती है। उन्होंने बच्चों को खेलने से जोड़ने की अपील की है। ताकि नशों को खत्म किया जा सकें।

अब कोई बच्चा जमीन पर नहीं बैठता

जानकारी के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को आए करीब तीन साल हो गए। सत्ता में आने से पहले पार्टी की तरफ से शिक्षा की गारंटी दी गई थी। इसमें सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारा जाना था। इसी कड़ी में यह काम चल रहा है।

शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस का दावा है कि पंजाब में कुल 19,500 सरकारी स्कूल हैं। इनमें से 12,500 स्कूलों में सारे बेसिक इंतजाम पूरे हैं। राज्य में कोई भी ऐसा स्कूल नहीं है, जहां कोई छात्र जमीन पर बैठता हो। 17,000 से अधिक स्कूलों में WIFI की सुविधा है।

इन जिलों में है आज विधायकों व मंत्रियों के प्रोग्राम

राज्य के शिक्षामंत्री हरजोत बैंस मोहाली में स्कूलों का उद्घाटन करेंगे, जबकि कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा सुनाम के स्कूलों में जाएंगे। इसके अलावा सभी विधायक अपने हलके के एरिया में जाएंगे। शिक्षामंत्री का कहना है कि पंजाब में इस समय शिक्षा क्रांति चल रही है। स्कूलों का स्तर पूरी तरह से बदल गया है।

[ad_2]
पंजाब के स्कूलों पर सियासत तेज: भाजपा बोली- शिक्षकों को AAP का वॉलंटियर बनाया, सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर प्रचार करने को कहा – Punjab News

बदल रहा है मौसम और बदल रहे हैं हम, कुछ योगासन को अपनाने से जीवन होगा सहज Health Updates

बदल रहा है मौसम और बदल रहे हैं हम, कुछ योगासन को अपनाने से जीवन होगा सहज Health Updates

Karnataka rural basketball league champion for men finals Today Sports News

Karnataka rural basketball league champion for men finals Today Sports News