in

पंजाब के सरकारी अस्पतालों के ग्लूकोज की जांच के ऑर्डर: संगरूर में मरीजों की तबीयत बिगड़ने पर एक्शन, प्रयोग पर पाबंदी, सैंपल लैब भेजे – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब के सरकारी अस्पतालों के ग्लूकोज की जांच के ऑर्डर:  संगरूर में मरीजों की तबीयत बिगड़ने पर एक्शन, प्रयोग पर पाबंदी, सैंपल लैब भेजे – Punjab News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

पंजाब के सेहतमंत्री बलबीर सिंह।

#

पंजाब में पहले अमृतसर और होली वाले दिन संगरूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को नॉर्मल सलाइन ( जिसे सामान्य भाषा में ग्लूकोज भी कहते हैं) लगाए जाने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी। लगातार दो जगह मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने संबंधित बैच के नॉर्म

.

ग्लूकोज लगाते ही कंपकंपी और आया बुखार

होली वाले दिन शुक्रवार दोपहर संगरूर सिविल अस्पताल के गायनी वार्ड में 15 से अधिक महिला मरीज भर्ती थीं। जैसे ही उन्हें ग्लूकोज लगाया गया, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। अधिकतर महिलाओं को कंपकंपी, तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर मरीजों के परिवारजनों और डॉक्टरों में हड़कंप मच गया, लेकिन डॉक्टरों ने तुरंत स्थिति संभाल ली। अस्पताल में माहौल खराब न हो, इसके लिए गायनी वार्ड के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई। हालांकि, दो-तीन घंटे में स्थिति नियंत्रण में आ गई और उसके बाद ग्लूकोज के उस बैच पर पाबंदी लगा दी गई।

पंजाब के स्वास्थ्य सचिव संगयर अस्पताल का दौरा कर मरीजों से मिलते हुए।

प्रमुख सचिव ने खुद पहुंचे स्थिति का जायजा लेने

यह मामला CM भगवंत मान के जिले का था, इसलिए पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव कुमार राहुल ने सिविल अस्पताल संगरूर का दौरा किया। उन्होंने गायनी वार्ड में भर्ती 14 मरीजों से बातचीत की और बताया कि वे सभी अब ठीक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नॉर्मल सलाइन लगाने के कारण तीन मरीजों को शुरुआत में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आईं, लेकिन मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उनका सही इलाज किया और किसी भी मरीज को रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ी।

पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह द्वारा शेयर की गई पोस्ट।

पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह द्वारा शेयर की गई पोस्ट।

सरकार ने अब यह लिया फैसला

पंजाब के सभी अस्पतालों में इस बैच के नॉर्मल सलाइन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ड्रग इंस्पेक्टर नमूने लेकर जांच के लिए भेज रहे हैं, जिनके नतीजे जल्द आएंगे।

अगर सैंपल अयोग्य पाए गए, तो संबंधित आपूर्तिकर्ता/फर्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

#

सिविल अस्पताल संगरूर में सभी मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

[ad_2]
पंजाब के सरकारी अस्पतालों के ग्लूकोज की जांच के ऑर्डर: संगरूर में मरीजों की तबीयत बिगड़ने पर एक्शन, प्रयोग पर पाबंदी, सैंपल लैब भेजे – Punjab News

U.S. Senate approves funding bill hours before shutdown deadline, sending to Trump for signature Today World News

U.S. Senate approves funding bill hours before shutdown deadline, sending to Trump for signature Today World News

डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है लहसुन, ये है लेने का सही तरीका Health Updates

डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है लहसुन, ये है लेने का सही तरीका Health Updates