in

पंजाब के युवक की दुबई में हार्ट-अटैक से मौत: ट्रस्ट की मदद से भारत पहुंचा शव; 5 साल पहले गया था विदेश – Hoshiarpur News Today World News

पंजाब के युवक की दुबई में हार्ट-अटैक से मौत:  ट्रस्ट की मदद से भारत पहुंचा शव; 5 साल पहले गया था विदेश – Hoshiarpur News Today World News

[ad_1]

धर्मबीर सिंह का शव अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा।

पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव लहरा निवासी 26 वर्षीय युवक धर्मबीर सिंह पुत्र मेजर राम का पार्थिव शरीर आज दुबई से अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। दुबई में अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती

.

धर्मबीर सिंह पिछले 5 वर्षों से दुबई में काम करके अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास कर रहा था। दुबई में बसे प्रसिद्ध कारोबारी और सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय ने बताया कि धर्मबीर के परिवार की ओर से संपर्क किए जाने पर ट्रस्ट ने पार्थिव शरीर को भारत भेजने की प्रक्रिया में मदद की।

मृतक धर्मबीर सिंह का फाइल फोटो।

अब तक 419 शव पहुंचाए जा चुके परिवारों तक

डॉ. ओबरॉय ने बताया कि शव को भारत भेजने का खर्च धर्मबीर की कंपनी द्वारा उठाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही ट्रस्ट की होशियारपुर इकाई द्वारा परिवार की आर्थिक स्थिति की जांच कर उन्हें जरूरत अनुसार मासिक पेंशन सहायता दी जाएगी।

डॉ. ओबरॉय की अगुआई में अब तक 419 से अधिक प्रवासी भारतीयों के पार्थिव शव उनके परिजनों तक पहुंचाए जा चुके हैं। पिछले कुछ समय से ट्रस्ट ने अमृतसर एयरपोर्ट से पंजाब के विभिन्न हिस्सों तक मुफ्त एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की है, ताकि दुख की इस घड़ी में जरूरतमंद परिवारों को राहत दी जा सके।

[ad_2]
पंजाब के युवक की दुबई में हार्ट-अटैक से मौत: ट्रस्ट की मदद से भारत पहुंचा शव; 5 साल पहले गया था विदेश – Hoshiarpur News

सीरिया में इदलिब शहर के बारूद डिपो में विस्फोट:  71 से ज्यादा हताहत, धमाके की वजह साफ नही Today World News

सीरिया में इदलिब शहर के बारूद डिपो में विस्फोट: 71 से ज्यादा हताहत, धमाके की वजह साफ नही Today World News

दुनिया की पहली एयरबाइक, डीजल से भी उड़ेगी:  200kmph की टॉप स्पीड, स्प्लेंडर बाइक से 4 गुना हल्की; कीमत ₹7 करोड़ Today Tech News

दुनिया की पहली एयरबाइक, डीजल से भी उड़ेगी: 200kmph की टॉप स्पीड, स्प्लेंडर बाइक से 4 गुना हल्की; कीमत ₹7 करोड़ Today Tech News