in

पंजाब के मोगा के बाबा का VIDEO वायरल: महिला की ऑक्सीजन नली हटाने को कहा, टोटके से कुछ न हुआ तो बोला– आज रास्ता नहीं दिखा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब के मोगा के बाबा का VIDEO वायरल:  महिला की ऑक्सीजन नली हटाने को कहा, टोटके से कुछ न हुआ तो बोला– आज रास्ता नहीं दिखा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

महिला के सिर पर हाथ रखकर फूक मारता बाबा शिवम नाथ।

पंजाब के मोगा का बाबा शिवम नाथ एक वीडियो वायरल से सुर्खियों में आ गया है। बाबा ने एक बुजुर्ग महिला को लगी ऑक्सीजन को हटाने का दावा किया। भरे दरबार में उसने अपने टोटके कर महिला की नाक पर लगी ऑक्सीजन सिलेंडर की नली उतरवा दी। मगर, थोड़ी ही देर में महिला

.

इसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी तो ऑक्सीजन की नली दोबारा लगवा दी। फिर बाबा ने कुछ टोटके बताकर कहा कि ये करना। या तो महिला ठीक हो जाएगी या पूरी हो जाएगी। यह कहकर बाबा ने महिला को लौटा दिया।

महिला की बीमारी के बारे में पूछता बाबा शिवम नाथ।

बाबा: महिला और उसके पति के बीच क्या बातचीत हुई

बाबा: क्या हुआ माता तुम्हें?

महिला: ऑक्सीजन बहुत घटती है।

बाबा: हां (सिगरेट का कश लेते हुए)

महिला: धड़कन बहुत बढ़ती है।

बाबा: बोलो सच्चे दरबार की जय

बाबा: किस शहर से आए हो?

महिला: लोहियां

बाबा: लोहियां तों, (सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए), सांस की प्रॉब्लम आती है।

महिला: हां

बाबा: कितनी माता मुश्किल में है, सिलेंडर रखकर।

बाबा: अगर ये ऑक्सीजन नली निकल जाए तो फिर खुश होगी।

महिला: हां

बाबा: ये नली लगी है, फिर भी सांस चढ़ रही है।

महिला: हां, चढ़ती है।

बाबा: अब देख नजारा, चल आजा बाबा।

(इसके बाद वहां ढोलकी वगैरह बजाने लगे। तभी बाबा आया और महिला के सिर पर हाथ रखा। फिर महिला के चेहरे पर फूक मारी। फिर फूक मारकर सिर पर हाथ रखा। तीसरी बार फूक मारकर सिर पर हाथ रखा और किनारे हो गया।)

महिला को माथा टेकने के लिए कहता बाबा शिवम नाथ।

महिला को माथा टेकने के लिए कहता बाबा शिवम नाथ।

बाबा: माता की 7 चौकियां लगानी पड़ेंगी।

बाबा ने महिला के पति को आगे बुलाकर कहा– सकी नली हट जाएगी। जितनी देर जिंदगी है, खुशहाल जिएगी।

बाबा: बोल माता, खुश हैं, वहां बाबा जी को सलाम कर।

बाबा: तू खुद जाकर डॉक्टर को कहेगी, मैं ठीक हूं, मेरी नली हटा।

इस दौरान हाथ जोड़कर कुछ कहती है तो बाबा कहता है कि दुनिया के कैसे–कैसे दुख हैं।

बाबा महिला के पति से: बेटा ये कितनी देर से लगी है।

महिला का पति: 3 साल

बाबा: 3 साल हो गए।

महिला ऑक्सीजन सिलेंडर की नली हटा देती है।

बाबा: माता, तू छलांग लगाते हुए आज घर जाएगी, कहेगी, बहुत बड़ा काम हो गया आज। पर बाबा जी को याद रखना।

इसके बाद बाबा महिला को थोड़ी देर घूमने के लिए कहता है। इसी बीच बाबा ने कहा– एक छोटे से बच्चे की ऑक्सीजन हटवाई थी, डॉक्टरों ने तो जवाब दे दिया था। बच गया बेचारा।

इस दौरान महिला हांफने लगती है। बाबा उसे इलायची खाने के लिए देता है। मगर, महिला ऑक्सीजन की नली हटाने की वजह से हांफती रहती है।

यह देख बाबा कहता है कि महिला को दोबारा ऑक्सीजन की नली लगा दो। इसके बाद बाबा खड़े होकर सिर हिलाने लगता है।

बाबा बोला: बाबा मुझे कोई रास्ता नहीं दिखा रहा। अगर रास्ता दिखाता तो मैंने कुछ कर देना था। आप सेवा और उपाय करो। फिर आर–पार हो जाएगा। या तो ठीक हो जाएंगे या पार हो जाएगा।

कौन है बाबा शिवम नाथ बाबा शिवम नाथ का मोगा में कोटकपूरा बाइपास के पास डेरा है। जहां वह चौकी लगाता है। इस दौरान वहां आने वाले लोगों के इलाज की वीडियो बनाई जाती है। जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है।

बाबा शिवम नाथ के नजदीकी शिव सेना के एक नेता ने बताया कि बाबा इसी तरह से पिछले 8-9 साल से सेवा कर रहा है। वह किसी से कुछ नहीं मांगते, बल्कि जो श्रद्धा से सेवा दे जाता है वही लेते हैं।

उसका कहना है कि हर वीरवार को यहां पर चौकी लगती है, जो भी यहां आता है, बाबा तो बस पीर बाबा के पास अरदास करते हैं और लोग ठीक हो रहे हैं। वह बताते हैं कि बाबा पीर बाबा के साथ साथ काली माता की भी पूजा करते हैं। एक और करीबी ने बताया कि बाबा का निहंगों के साथ भी विवाद हो चुका है।

[ad_2]
पंजाब के मोगा के बाबा का VIDEO वायरल: महिला की ऑक्सीजन नली हटाने को कहा, टोटके से कुछ न हुआ तो बोला– आज रास्ता नहीं दिखा – Chandigarh News

IND vs AUS T20I | Gill ridiculously talented, will be able to make adjustments to navigate three formats: Watson Today Sports News

IND vs AUS T20I | Gill ridiculously talented, will be able to make adjustments to navigate three formats: Watson Today Sports News

Satellite images suggest evidence of mass burials ongoing in Sudan’s el-Fasher Today World News

Satellite images suggest evidence of mass burials ongoing in Sudan’s el-Fasher Today World News