[ad_1]
पंजाब विधानसभा स्पीकर ने चार पूर्व मंत्रियों पर केस चलाने की मंजूरी दी है।
पंजाब की गत कांग्रेस सरकार के पूर्व चार मंत्रियों पर अदालत में अब केस चलेंगे। विधानसभा के स्पीकर की तरफ से इस संबंधी मंजूरी दे दी गई है। इन नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री ओपी सोनी, भारत भूषण् आशू, साधु सिंह धर्मसोत और सुंदर शाम अरोड़ा का नाम शामिल हैं।
.
धर्मसोत वन घोटाले में है आरेापी
पूर्व मंत्री साधु सिंह वन विभाग में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी है। ईडी ने अलग केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू की है। 1 मार्च 2016 से 21 मार्च 2022 तक पूर्व मंत्री व उन के परिवार की आमदन 23712 594 रुपए थी जबकि खर्चा 87630 888 रुपए थे। जो कि 63918 292 रुपए अधिक थी। यह आमदन सोत्रों से 269 अधिक थी।
[ad_2]
पंजाब के पूर्व 4 मंत्रियों पर चलेंगे केस: पंजाब विधानसभा स्पीकर ने मंजूरी दी, पहले चालान किए जा चुके हैं पेश – Punjab News
